भदोही: जिले में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के ट्रैक्टर में आग लगा दी. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते दो लोग गिरफ्तार
पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया
घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के नयनपुर गांव की है, जहां ट्रैक्टर के हल से बाइक में धक्का लगने के बाद मामूली कहासुनी हुई. उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से कई लोग एकत्रित हो गए और मारपीट करने लगे. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के ट्रैक्टर में आग लगा दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इन दोनों पक्षों में पहले से जमीन विवाद भी चल रहा था. सोमवार को संजीव मौर्या बाइक से जा रहा थे, इसी दौरान निर्मल नाम का व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर के हल से बाइक में धक्का लग गया, जिसके बाद मामूली कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.