लखनऊ: बुधवार को राजधानी की सड़कों पर हुई कश्मीरी युवकों से पिटाई के मामले में सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. पुलिस ने आनन-फानन में जहां चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं दूसरी ओर पीड़ित कश्मीरी युवकों से एसएसपी लखनऊ से लेकर डीजीपी मुख्यालय के अफसरों ने मुलाकात की.
राजधानी की सड़कों पर गुंडई के बाद सरकार की किरकिरी होने लगी, तो डैमेज कंट्रोल के लिए पीड़ित कश्मीरी युवकों को डीजीपी मुख्यालय बुलाकर अफसरों ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात पर डीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने साफ कहा कि इस घटना में सख्त कार्रवाई की गई है. दोबारा कहीं ऐसी घटना न हो इसके लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि मॉरल पुलिसिंग का हक किसी को नहीं दिया गया है साथ ही आधार कार्ड चेक करने का अधिकार भी किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि जो ऐसा काम करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, बीते बुधवार को सूखे मेवे बेच कर अपनी रोजी-रोटी कमाने आए कश्मीर के रहने वाले अब्दुल सलाम और मोहम्मद अफजल के साथ कथित हिंदू संगठन के लड़कों ने बदसलूकी की थी. मामला सोशल मीडिया के जरिए बढ़ता देख आनन-फानन में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था. फिलहाल, पुलिस ने गंभीर धाराओं को बढ़ाकर सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.