ETV Bharat / briefs

दिव्यांग की नहीं हो रही सुनवाई, विकास भवन के लगा रही है चक्कर - जौनपुर खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों की लापहवाही जारी है.ऐसा ही एक मामला जौनपुर में सामने आया है.जहां अधिकारियों की एक गलती के कारण दिव्यांग साल भर से विकास भवन के चक्कर लगा रही है.

दिव्यांग की नहीं हो रही सुनवाई
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 3:38 PM IST

जौनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों की लापहवाही जारी है.ऐसा ही एक मामला जौनपुर में सामने आया है.जहां अधिकारियों की एक गलती के कारण दिव्यांग साल भर से विकास भवन के चक्कर लगा रही है.
बता दे कि मडियाहूं ब्लॉक के कुंभ गांव की निवासी लक्ष्मी दोनों पैर से विकलांग है उसे एक साल से दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है न ही उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है और वह सरकार द्वारा चलायी गयी विकास की हर सुविधा से वह दूर है.विकलांग पेंशन के लिए लक्ष्मी ने विकास भवन स्थित विकलांग कल्याण विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

दिव्यांग की नहीं हो रही सुनवाई
undefined

इस मामले पर जब हमारे ईटीवी संवाददाता ने जिला दिव्यांग अधिकारी से बात की तो उसका कहना था कि लाभार्थी ने जो ऑनलाइन फार्म भरा था. तो उसने बैंक का आई एफ एस सी कोड गलत भर दिया था. जिसके कारण उसके खाते में पैसे नहीं आ पा रहे थे हम लोगों ने सही कर दिया है अब उसके खाते में पैसे जाएंगे.

जौनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों की लापहवाही जारी है.ऐसा ही एक मामला जौनपुर में सामने आया है.जहां अधिकारियों की एक गलती के कारण दिव्यांग साल भर से विकास भवन के चक्कर लगा रही है.
बता दे कि मडियाहूं ब्लॉक के कुंभ गांव की निवासी लक्ष्मी दोनों पैर से विकलांग है उसे एक साल से दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है न ही उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है और वह सरकार द्वारा चलायी गयी विकास की हर सुविधा से वह दूर है.विकलांग पेंशन के लिए लक्ष्मी ने विकास भवन स्थित विकलांग कल्याण विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

दिव्यांग की नहीं हो रही सुनवाई
undefined

इस मामले पर जब हमारे ईटीवी संवाददाता ने जिला दिव्यांग अधिकारी से बात की तो उसका कहना था कि लाभार्थी ने जो ऑनलाइन फार्म भरा था. तो उसने बैंक का आई एफ एस सी कोड गलत भर दिया था. जिसके कारण उसके खाते में पैसे नहीं आ पा रहे थे हम लोगों ने सही कर दिया है अब उसके खाते में पैसे जाएंगे.

Intro:जौनपुर (11 feb) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कोशिश कर रहे हैं | विकलांग सफलता कर दान गढवी नाम देने का काम किया | विभाग की उदासीनता से अभी भी कायम है दिव्यांगों के लिए संकट एक छोटी त्रुटि के कारण विकास भवन के साल भर से लगा रही दिव्यांग लाभार्थी चक्कर नहीं हो रही है उसकी सुनवाई |मीडिया के हस्तक्षेप से विभाग जागा और बोला जल्द ही जाएगा उसके खाते में पेंशन|


Body:मडियाहूं ब्लाक के कुंभ गांव के निवासी लक्ष्मी दोनों पैर से विकलांग है |लक्ष्मी सरकार द्वारा चलाये जाने से विकास की हर सुविधा से दूर है ना तो उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है न तो इज्जत घर इतना ही नहीं एक साथ से रुके भी अपने विकलांग पेंशन के लिए विकास भवन स्थित विकलांग कल्याण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित प्रधान और ब्लॉक प्रमुख से पेंशन न आने की गुहार लगाई पर उनकी बात को किसी ने आगे नहीं बढ़ाया| लक्ष्मी एम ए की छात्रा है परिवार गरीबी में किसी तरह जीवन यापन कर रहा है |


Conclusion:दिव्यांग लक्ष्मी ने बताया कि साल भर से मुझे पैसे नहीं मिल रही है जब मैं विकास भवन जाती हूं तो वहां पर अधिकारी मेरी बातें सुनने का काम नहीं करते है|अधिकारियों को कहना है कि मेरा पेंशन मेरे खाते में आ रहा है पर जब मैं बैंक में पैसा चेक करने जाती हूँ तो वहाँ पैसा नहीं आया होता है| इस विषय पर बैंक मैनेजर से बात करने पर उनका कहना है कि तुम्हारा पैसा नहीं आता है तो खाते में कहां से आएगा| लक्ष्मी गोंड के विषय पर पुछने पर सुरेश मौर्य जिला दिव्यांग अधिकारी का कहना है की लाभार्थी ने ऑनलाइन जो फार्म भरा था उसके बैंक का आई एफ एस सी कोड गलत हो गया था | जिसके कारण उसके खाते में पैसे नहीं जा पा रहे थे हम लोगों ने सही कर दिया है अब उसके खाते में पैसे जाएंगे| लक्ष्मी को एक त्रुटी के कारण साल भर से पेंशन नहीं जा रहा है उसे दौड़ाना पड़ रहा के सवाल पर सुरेश मौर्य ने कहा कि हमने अपने स्टॉप से कह दिया है की किसी विकलांग को दौड़ाना न पड़े|

send via FTP

slug -up_Jnp_surendra_kagaj pr pention

बाईट -सुरेश मौर्य ( जिला दिव्यांग अधिकारी)

बाईट -लक्ष्मी गोंड ( दिव्यांग)

Thanks & Regards
Surendra kumar Guopta
8052323232,7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.