जौनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों की लापहवाही जारी है.ऐसा ही एक मामला जौनपुर में सामने आया है.जहां अधिकारियों की एक गलती के कारण दिव्यांग साल भर से विकास भवन के चक्कर लगा रही है.
बता दे कि मडियाहूं ब्लॉक के कुंभ गांव की निवासी लक्ष्मी दोनों पैर से विकलांग है उसे एक साल से दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है न ही उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है और वह सरकार द्वारा चलायी गयी विकास की हर सुविधा से वह दूर है.विकलांग पेंशन के लिए लक्ष्मी ने विकास भवन स्थित विकलांग कल्याण विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
इस मामले पर जब हमारे ईटीवी संवाददाता ने जिला दिव्यांग अधिकारी से बात की तो उसका कहना था कि लाभार्थी ने जो ऑनलाइन फार्म भरा था. तो उसने बैंक का आई एफ एस सी कोड गलत भर दिया था. जिसके कारण उसके खाते में पैसे नहीं आ पा रहे थे हम लोगों ने सही कर दिया है अब उसके खाते में पैसे जाएंगे.