लखनऊ: देशभर में चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जुमे की नामाज के बाद राजधानी लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में चीन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ. LAC पर चीनी सैनिकों का भारतीय जवानों पर हमले के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चीन के खिलाफ नरेबाजी की. इसके साथ ही चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ ली.
बैनर और तख्तिया लेकर किया विरोध
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में जुमे की नामाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथो में बैनर और तख्तियां लेकर चीन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान नाराज लोगों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की और लोगों से चीनी उत्पादों को बॉयकॉट करने की अपील की.
चाइनीज वस्तुओं का करें बहिष्कार
इस प्रदर्शन की अगुवाई वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने की. विरोध प्रदर्शन में फरंगी महली सहित कई उलेमा शामिल हुए और मुस्लिम समुदाय से चीन की प्रोडक्ट्स को पूरी तरह से बॉयकॉट करने की अपील की.
हर देशवासियों में है रोष
ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि चीन की बर्बरता से पूरे देश में रोष व्याप्त है. जिस तरह से हमारे सैनिकों पर हमला हुआ, उससे हर भारतीय के मन में चीन के खिलाफ रोष है. मौलाना ने कहा कि चीन के सामान का हमें बहिष्कार करना चाहिए, जिससे चीन को मिल रही आर्थिक मदद पर अंकुश लग सके.