लखनऊ. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के रेडी टू मूव फ्लैट्स की डिमांड इन दिनों बढ़ रही है. विभिन्न योजनाओं में तैयार फ्लैटों को खरीदने के लिए लोग शिविर में पहुंच रहे हैं. अवध शिल्प ग्राम में लगे कैंप में गुरुवार को छह लोगों ने अवध विहार योजना में भवन के लिए पंजीकरण कराया.
आवास विकास प्रशासनिक अधिकारी प्रचार ने बताया कि गुरुवार को अवध विहार योजना के सरयू, गोमती, नन्दिनी एवं गंगोत्री एन्क्लेव के 6 फ्लैट्स की बिक्री हुई. इनकी कीमत 201.10 लाख रुपये है. सभी को संपत्ति अधिकारी आरके सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने आवंटन पत्र मौके पर ही सौंपा.
शिविर का आयोजन दो चरणों में
बता दें, रेडी टू मूव फ्लैटों की बिक्री के लिए उप्र आवास एवं विकास परिषद ने अवध शिल्प ग्राम में 7 नवम्बर से शविर लगाया है. यह शिविर दो चरणों में लगाया गया है. पहला शिविर सात से 12 नवम्बर तक व दूसरा 17 से 21 नवम्बर तक आयोजित होगा. इसमें परिषद की वृन्दावन योजना के कैलाश, अरावली, हिमालय एवं एवरेस्ट, अवध विहार योजना के मंदाकिनी, गंगोत्री, भागीरथी, नंदिनी, राप्ती, वरुणा, गोमती, सरयू, अलकनंदा तथा राजाजीपुरम के मुन्नू खेड़ा एवं बीबी खेड़ा के फ्लैट्स 'पहले आएं एवं पहले पाएं' योजना के अन्तर्गत आकर्षक छूट के साथ विक्रय किये जा रहे हैं.
प्रथम चरण में 7.31 करोड़ के फ्लैट्स बिके
शिविर के प्रथम चरण में कुल 731.87 लाख धनराशि के फ्लैट्स की बिक्री हुई. दूसरे चरण में 18 नवम्बर को अवध विहार योजना में 84.42 लाख की सम्पत्ति बेची गई. ग्राहकों की क्रय क्षमता के अनुरूप सरयू एवं गोमती एन्क्लेव में वन बीएचके फ्लैटों के बिक्री में वृद्धि हुई है. शिविर में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के काउन्टर का भी प्रबंध किया गया है. टू बीएचके व थ्री बीएचके फ्लैट्स के खरीदारों की संख्या भी बढ़ रही है.
आवास विकास के रेडी टू मूव फ्लैट्स की डिमांड बढ़ी, बिक्री में आई तेजी
आवास विकास प्राधिकरण के प्रचार अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को अवध विहार योजना के सरयू, गोमती, नन्दिनी एवं गंगोत्री एन्क्लेव के 6 फ्लैट्स की बिक्री हुई. इनकी कीमत 201.10 लाख रुपये है. सभी को संपत्ति अधिकारी आरके सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने आवंटन पत्र मौके पर ही सौंपा.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के रेडी टू मूव फ्लैट्स की डिमांड इन दिनों बढ़ रही है. विभिन्न योजनाओं में तैयार फ्लैटों को खरीदने के लिए लोग शिविर में पहुंच रहे हैं. अवध शिल्प ग्राम में लगे कैंप में गुरुवार को छह लोगों ने अवध विहार योजना में भवन के लिए पंजीकरण कराया.
आवास विकास प्रशासनिक अधिकारी प्रचार ने बताया कि गुरुवार को अवध विहार योजना के सरयू, गोमती, नन्दिनी एवं गंगोत्री एन्क्लेव के 6 फ्लैट्स की बिक्री हुई. इनकी कीमत 201.10 लाख रुपये है. सभी को संपत्ति अधिकारी आरके सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने आवंटन पत्र मौके पर ही सौंपा.
शिविर का आयोजन दो चरणों में
बता दें, रेडी टू मूव फ्लैटों की बिक्री के लिए उप्र आवास एवं विकास परिषद ने अवध शिल्प ग्राम में 7 नवम्बर से शविर लगाया है. यह शिविर दो चरणों में लगाया गया है. पहला शिविर सात से 12 नवम्बर तक व दूसरा 17 से 21 नवम्बर तक आयोजित होगा. इसमें परिषद की वृन्दावन योजना के कैलाश, अरावली, हिमालय एवं एवरेस्ट, अवध विहार योजना के मंदाकिनी, गंगोत्री, भागीरथी, नंदिनी, राप्ती, वरुणा, गोमती, सरयू, अलकनंदा तथा राजाजीपुरम के मुन्नू खेड़ा एवं बीबी खेड़ा के फ्लैट्स 'पहले आएं एवं पहले पाएं' योजना के अन्तर्गत आकर्षक छूट के साथ विक्रय किये जा रहे हैं.
प्रथम चरण में 7.31 करोड़ के फ्लैट्स बिके
शिविर के प्रथम चरण में कुल 731.87 लाख धनराशि के फ्लैट्स की बिक्री हुई. दूसरे चरण में 18 नवम्बर को अवध विहार योजना में 84.42 लाख की सम्पत्ति बेची गई. ग्राहकों की क्रय क्षमता के अनुरूप सरयू एवं गोमती एन्क्लेव में वन बीएचके फ्लैटों के बिक्री में वृद्धि हुई है. शिविर में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के काउन्टर का भी प्रबंध किया गया है. टू बीएचके व थ्री बीएचके फ्लैट्स के खरीदारों की संख्या भी बढ़ रही है.