चंदौलीः जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार को जारी कोरोना बुलेटिन में रिकॉर्ड 581 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. राहत की बात रही कि किसी की मौत नहीं हुई. जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3662 हो गई है. वहीं दीनदयाल नगर में हालात बेकाबू हो गए हैं.
PDDU नगर में पाए गए 173 मरीज
सोमवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 581 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये हैं. चन्दौली में बरहनी ब्लाक के 40, चहनिया के 37, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 54 और नगरीय क्षेत्र के 11, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 72 और नगरीय क्षेत्र के 38, धानापुर ब्लाक के 25, नौगढ़ के 13, नियामताबाद ब्लाक के 42, डीडीयू नगर के 173, सकलडीहा ब्लाक के 53, शहाबगंज ब्लाक के 23 लोग शामिल हैं.
जनपद में कोविड जांच के लिए सोमवार को कुल 953 नमूने इक्ट्ठा किये गए. सोमवार को 335 व्यक्ति स्वस्थ हुए. इस प्रकार चन्दौली में कोविड के कुल मरीजों की संख्या 11208 है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 3662 है और 7434 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं. अब तक कुल 112 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से मौत हुई तो प्रत्याशियों पर दर्ज होगा मुकदमाः IG
कोरोना मरीजों के लिए की गई 240 बेड की व्यवस्था
महामारी से निपटने के लिए 240 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन की भी व्यवस्था की गई है. ताकि ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके. इसमें पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में 110, चकिया जिला चिकित्सालय में 100 और रेलवे अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था की गई है. जनपद में 22 वेंटिलेटर के साथ 35 ऑक्सीजन की मशीन की व्यवस्था है, ताकि गंभीर अवस्था में मरीजों को अच्छी सुविधाएं दी जा सकें.