ETV Bharat / briefs

ललितपुर: युवक की मौत पर संशय बरकरार, जांच रिपोर्ट का है इंतजार - lockdown 4.0

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शनिवार को एक युवक की मौत से स्वास्थ्य विभाग असमंजस में है. युवक में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई. फिलहाल शव को अभी सुरक्षित रखा गया है.

lalitpur news
ललितपुर में युवक की मौत पर संशय, रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा.
author img

By

Published : May 24, 2020, 5:48 PM IST

ललितपुर: जिले में शनिवार को एक युवक की मौत से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ग्राम सौंराई निवासी युवक को सांस की तकलीफ होने पर उसे 22 मई को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर उसका सैंपल लेकर 23 मई को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था, लेकिन झांसी जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

lalitpur news
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा युवक की मौत का खुलासा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि 21 मई को युवक झांसी से ललितपुर जिला मुख्यालय स्थित मोहल्ला नई बस्ती में अपने रिश्तेदार के घर आकर ठहरा था. अगले ही दिन 22 मई को उसकी तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं युवक को सांस लेने में तकलीफ के चलते सैंपल लेकर 23 मई को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन झांसी जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

फिलहाल मृतक युवक के शव को सैंपल रिपोर्ट आने तक सुरक्षित रख लिया गया है. शव का प्रबंधन रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा. हालांकि एहतियात के तौर पर मृतक के परिजनों को रोंडा स्थित मेडिकल क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है, जबकि मोहल्ला नई बस्ती और उसके आसपास क्षेत्र को सील करने की कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल युवक की मौत किन कारणों से हुई है. यह सैंपल जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.

ललितपुर: जिले में शनिवार को एक युवक की मौत से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ग्राम सौंराई निवासी युवक को सांस की तकलीफ होने पर उसे 22 मई को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर उसका सैंपल लेकर 23 मई को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था, लेकिन झांसी जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

lalitpur news
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा युवक की मौत का खुलासा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि 21 मई को युवक झांसी से ललितपुर जिला मुख्यालय स्थित मोहल्ला नई बस्ती में अपने रिश्तेदार के घर आकर ठहरा था. अगले ही दिन 22 मई को उसकी तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं युवक को सांस लेने में तकलीफ के चलते सैंपल लेकर 23 मई को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन झांसी जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

फिलहाल मृतक युवक के शव को सैंपल रिपोर्ट आने तक सुरक्षित रख लिया गया है. शव का प्रबंधन रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा. हालांकि एहतियात के तौर पर मृतक के परिजनों को रोंडा स्थित मेडिकल क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है, जबकि मोहल्ला नई बस्ती और उसके आसपास क्षेत्र को सील करने की कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल युवक की मौत किन कारणों से हुई है. यह सैंपल जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.