ETV Bharat / briefs

प्रतापगढ़: छात्र का शव पेड़ से लटका मिला, परीक्षा में असफल होने का था तनाव

यूपी के प्रतापगढ़ के कोतवाली कुंडा के एक गांव के एक छात्र का शव पेड़ पर लटकता मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेेज दिया है. परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है. छात्र प्रतियोगी परीक्षा में असफल होने से तनाव में रहता था.

etv bharat
छात्र का शव पेड़ से लटका मिला
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 5:36 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के कोतवाली कुंडा के टिकरिया गांव निवासी आशीष पटेल सोमवार रात अपने घर से बिना बताए निकल गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन सशंकित हो गए और उसकी खोजबीन शुरू कर दी. पूरी रात तलाशने के बाद भी आशीष का पता नहीं चला. मंगलवार को भोर में आशीष को ढूंढा जाने लगा. इसी बीच घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित बाग में पेड़ पर आशीष का शव साड़ी के सहारे फांसी पर लटकता मिला. आशीष के फांसी लगाने की खबर पर बाग में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंडा राधेश्याम, कोतवाली प्रभारी कुंडा डीपी सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.

घटना के सम्बन्ध में मृतक के बडे़ भाई आलोक पटेल ने बताया कि वह प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वैश्विक महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के कारण वह घर आ गया था. एयरफोर्स की परीक्षाओं में असफल होने से वह तनाव में रहता था. इसे लेकर परिजन भी परेशान थे और उसे हौसला देकर समझाया भी जाता था, ताकि उसका तनाव दूर हो.

प्रतापगढ़: जिले के कोतवाली कुंडा के टिकरिया गांव निवासी आशीष पटेल सोमवार रात अपने घर से बिना बताए निकल गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन सशंकित हो गए और उसकी खोजबीन शुरू कर दी. पूरी रात तलाशने के बाद भी आशीष का पता नहीं चला. मंगलवार को भोर में आशीष को ढूंढा जाने लगा. इसी बीच घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित बाग में पेड़ पर आशीष का शव साड़ी के सहारे फांसी पर लटकता मिला. आशीष के फांसी लगाने की खबर पर बाग में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंडा राधेश्याम, कोतवाली प्रभारी कुंडा डीपी सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.

घटना के सम्बन्ध में मृतक के बडे़ भाई आलोक पटेल ने बताया कि वह प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वैश्विक महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के कारण वह घर आ गया था. एयरफोर्स की परीक्षाओं में असफल होने से वह तनाव में रहता था. इसे लेकर परिजन भी परेशान थे और उसे हौसला देकर समझाया भी जाता था, ताकि उसका तनाव दूर हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.