अयोध्या: कोतवाली नगर क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के एजेंट की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन की. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रह रही है.
फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित नाका चुंगी का है, जहां एचडीबी फाइनेंस कंपनी के एजेंट प्रभात अपने परिवार के साथ एक मकान में रहता था. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के भीटी क्षेत्र स्थित गांव परवलबाड़ी का मूल निवासी था. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को उसकी मौत की सूचना मिली. शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मान कर जांच कर रही है. बहरहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने अब तक मौत को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर शव बरामद किया. मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं बरामद हुआ है, जिससे मौत को आत्महत्या कहा जा सके. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.