सीतापुर: जिले के महोली इलाके में एक दिन पहले गायब हुए युवक का शव नदी के किनारे से मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. केस दर्ज करने को लेकर परिजनों ने हंगामा भी किया. मामले में 3 लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
महोली इलाके के गांव रामनगर निवासी रणधीर सिंह शनिवार सुबह घर से निकला था. वह शाम तक घर नहीं पहुंचा. यह देखकर परिजनों ने उसकी गांव में तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका. रविवार सुबह गांव के बाहर कठिना नदी के किनारे उसका शव मिट्टी में दबा हुआ पाया गया. परिजनों के मुताबिक उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. कोतवाली प्रभारी बृजेश मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही लोगों से पूछताछ भी की. परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.
परिजनों ने किया हंगामा
आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर परिजन हंगामा करने लगे. पिता सुरेश सिंह ने मुकदमा पंजीकृत करने के बाद ही पोस्टमार्टम कराने को कहा. मामले की जानकारी होने पर सीओ सदर और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. सीओ ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई हुई.
प्रभारी निरीक्षक बृजेश मिश्रा ने बताया कि मृतक रणधीर सिंह शनिवार को सुबह 11 बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं पहुंचा. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधि संगत कार्रवाई की जाएगी.