अलीगढ़: जिले के थाना चंडौस के एलमपुरा गांव की महिला प्रधान को गांव में विकास कार्य कराने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. महिला प्रधान ने ग्राम पंचायत की जमीन पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया, तो गांव के ही दबंगों ने विरोध शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस और एसडीएम के हस्तक्षेप से सामुदायिक शौचालय तो बन गया, लेकिन महिला प्रधान के परिवार को धमकाया जा रहा है. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
दबंग महिला प्रधान को दे रहे धमकी
महिला ने जब मनरेगा के तहत श्रमिकों को काम दिया तो दबंगों ने महिला प्रधान के पति को पीट दिया. साथ ही गांव के दबंगों ने प्रधान को धमकी दी है कि विकास कार्य नहीं करने देंगे. पीड़ित प्रधान तीन बार एसएसपी कार्यालय के चक्कर काट चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दरअसल थाना चंडौस के गांव एलमपुरा की प्रधान मधु देवी ने मार्च के महीने में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था. महिला ग्राम प्रधान मधु देवी गांव की दशा बदलना चाहती हैं. साथ ही खेत में शौच को जाने वाली महिलाओं के लिए उन्होंने गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया, लेकिन कुछ दबंगों को यह विकास कार्य रास नहीं आया.
प्रधान मधु देवी ने दबंगों पर आरोप लगाया कि उनको अपशब्दों के साथ धमकाते हैं. प्रधान ने बताया कि गांव निवासी घूरे लाल शर्मा, महेश, हरिकेश, देवेंद्र, हरवंश, पुलकित पुष्पेन्द्र, प्रमोद आदि शौचालय को तोड़ने का दबाव बनाते हैं. उन्होंने बताया कि दबंग झूठे आरोप लगाकर पति और परिजनों को फंसाने की धमकी भी देते हैं.
इसे भी पढ़ें: यूपी में मिले कोरोना के 502 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9733
दबंग प्रधान के पति पर कर चुके है जानलेवा हमला
वहीं जब प्रधान मधु ने गांव में चकरोड को सही कराने के लिए मनरेगा के जरिए काम शुरू किया तब भी दबंग लोगों ने अड़ंगा लगाया. साथ ही महिला ग्राम प्रधान के पति पर जानलेवा हमला किया. इतना ही नहीं मधु देवी के ससुर और ननद के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया. इसकी सूचना पीड़ित ने जब थाना चंडौस पुलिस को दी तो पुलिस ने थाने में प्रार्थना पत्र देने की बात कही. इसके बाद प्रधान मधु ने थाने में शिकयती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.