ललितपुर: जिले के दबंगों को पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं रहा है. इसीलिए आये दिन दबंगों के द्वारा बीच रोड में खुलेआम गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहा हैं. ताजा मामला सदर कोतवाली स्थित आजाद चौक का है. जहां पर रविवार रात आधा दर्जन से अधिक बाइक सवारों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से नगर के आजाद चौक पर खुले-आम गुंडा गर्दी करते हुए नजर आए.
दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट भी की. आरोप है कि दबंगों ने युवक पर फायरिंग भी की और उसके पास से नकदी और गले से चेन खींचकर फरार हो गए.
जानिए क्या है मामला
- जिले में आये दिन दबंगों द्वारा गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे है.
- पुलिस प्रशासन इन पर शिकंजा नहीं कस पा रही है.
- जहां सदर कोतवाली स्थित आजाद चौक के पास कुछ दबंग युवक से मारपीट और अभद्र भाषा का इस्तमाल करते नजर आए.
वहीं इस मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता ने पीड़ित की मां से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मेरा लड़का सामान लेने के लिए बाजार गया हुआ था. तभी रोड पर खड़े बाइक सवार युवकों ने मेरे लड़के के साथ मारपीट और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. वहीं उन्होंने कहा उनमें से एक युवक के पास तमंचा भी था जिसने मेरे बेटे पर फायर किया और बेटे के गले में चेन तोड़कर भाग गया. वहीं पीड़ित की मां ने जब पुलिस को कॉल की तो पुलिस मौके पर पहुंची और एक दबंग युवक को गिरफ्तार करके कोतवाली ले आई.