ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर : कमल पर वोट डालने पर दबंग ने की मतदाता की पिटाई - crime in sultanpur

सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बीजेपी को वोट देने पर गांव के ही दबंग ने मतदाता की पिटाई कर डाली. वहीं मतदाता ने दबंग की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामला पंजीकृत कर दबंग की तलाश शुरू कर दी है.

वोट दिया कमल के निशान पर, तो जमकर धुने गए वोटर 'भगवान
author img

By

Published : May 15, 2019, 6:00 PM IST

सुलतानपुर : जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां वोट की गोपनीयता भंग करने पर वोटर भगवान को जलालत का सामना करना पड़ा. मामला जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र का है. एक दबंग ने वोटर की इस बात पर पिटाई कर दी, जब उसने अपने वोट की गोपनीयता को उजागर करते हुए कहा कि वोट बीजेपी को दिया है. बस इसी बात पर वोटर को दबंग के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.

क्षेत्राधिकारी ने मीडिया से की बातचीत.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र का है.
  • भगवान प्रसाद सोनी मतदान के दिन वोट डाल कर लौट रहे थे.
  • लंभुआ थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ निवासी दबंग राजेंद्र प्रसाद सिंह से भगवान की मुलाकात हुई.
  • राजेंद्र ने बहला-फुसलाकर भगवान प्रसाद सोनी से पूछा कि वोट किसको दिया.
  • भगवान प्रसाद ने बताया कि वोट कमल के फूल पर दिया है.
  • इसी बात से गुस्सा होकर दबंग राजेंद्र ने भगवान प्रसाद की पिटाई कर दी.

तहरीर के अनुसार भगवान प्रसाद सोनी वोट देकर लौट रहे थे. रास्ते में राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति ने उनसे वोट देने के निशान के बारे में पूछा. पहले तो वह न नुकुर करते रहे, लेकिन बाद में यह बता दिया कि वह कमल के फूल पर वोट देकर आए हैं. इसी बात पर गुस्सा होकर राजेंद्र ने भगवान प्रसाद की पिटाई कर डाली. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

-श्यामदेव, क्षेत्राधिकारी

सुलतानपुर : जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां वोट की गोपनीयता भंग करने पर वोटर भगवान को जलालत का सामना करना पड़ा. मामला जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र का है. एक दबंग ने वोटर की इस बात पर पिटाई कर दी, जब उसने अपने वोट की गोपनीयता को उजागर करते हुए कहा कि वोट बीजेपी को दिया है. बस इसी बात पर वोटर को दबंग के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.

क्षेत्राधिकारी ने मीडिया से की बातचीत.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र का है.
  • भगवान प्रसाद सोनी मतदान के दिन वोट डाल कर लौट रहे थे.
  • लंभुआ थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ निवासी दबंग राजेंद्र प्रसाद सिंह से भगवान की मुलाकात हुई.
  • राजेंद्र ने बहला-फुसलाकर भगवान प्रसाद सोनी से पूछा कि वोट किसको दिया.
  • भगवान प्रसाद ने बताया कि वोट कमल के फूल पर दिया है.
  • इसी बात से गुस्सा होकर दबंग राजेंद्र ने भगवान प्रसाद की पिटाई कर दी.

तहरीर के अनुसार भगवान प्रसाद सोनी वोट देकर लौट रहे थे. रास्ते में राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति ने उनसे वोट देने के निशान के बारे में पूछा. पहले तो वह न नुकुर करते रहे, लेकिन बाद में यह बता दिया कि वह कमल के फूल पर वोट देकर आए हैं. इसी बात पर गुस्सा होकर राजेंद्र ने भगवान प्रसाद की पिटाई कर डाली. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

-श्यामदेव, क्षेत्राधिकारी

Intro:exclusive story
___________
शीर्षक : वोट दिया कमल निशान तो जमकर धुने गए वोटर 'भगवान'।

खबर सुल्तानपुर से है । जहां वोट की गोपनीयता भंग करने पर वोटर भगवान को जलालत का सामना करना पड़ा। पहले तो ना नुकुर किया । जब दबंग ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया तो मतदाता ने कमल निशान का जिक्र करते हुए वोट देने की गोपनीयता को उजागर कर दिया। फिर क्या रहा दबंग का गुस्सा फूट पड़ा और वोटर भगवान को कोपभाजन का शिकार होना.पडा। जमकर धुने गए वोटर भगवान और इसके बाद पहुंचे थाने। आप बीती थानाध्यक्ष को सुनाई। अफसरों को हाले दिल बताया तो मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया।


Body:परकरण सुलतानपुर जिले के लंभुआ थानाक्षेत्र से जुड़ा हुआ है। भगवान प्रसाद सोनी पुत्र तुलसीराम मतदान के दिन वोट डाल कर लौट रहे थे। इसके बाद लंभुआ थाना क्षेत्र के रूपी का पुरवा रामगढ़ निवासी भगवान प्रसाद की मुलाकात उसी गांव के राजेंद्र प्रसाद सिंह से हो गई राजेंद्र ने पहले बहला-फुसलाकर वोट किसको दिया यह पूछा। जब बात नहीं बनी तो दबंगई दिखाई। जिस पर भगवान प्रसाद सोनी ने आपा खो दिया और बता दिया कि वह कमल निशान पर वोट देकर आए । इसके बाद क्या था, जमकर पीटा गए भगवान प्रसाद और आस पड़ोस के लोग बचाने भी नहीं आए । थाने पर सुनवाई भी नहीं हुई। दौड़ते रहे । अफसरों के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई । हालांकि f.i.r. पंजीकृत होने के बाद पिटाई करने वाले राजेंद्र फरार चल रहे हैं। पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है।


Conclusion:बाइट : क्षेत्राधिकारी श्यामदेव कहते हैं कि दी गई तहरीर के अनुसार भगवान प्रसाद वोट देकर लौट रहे थे। जिस पर रास्ते में राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति ने उनसे वोट देने के निशान के बारे में पूछताछ की। पहले तो वह ना नुकुर करते रहे। लेकिन बाद में यह बता दिया कि वह कमल के फूल पर वोट देकर आए हैं। जिस पर उनकी पिटाई की गई। मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। विवेचना प्रचलित है।


वॉइस ओवर : निर्वाचन आयोग ने मतदान को गोपनीय रखने की हिदायत दे रखी है । सभी वोटरों को जागरूकता अभियान के दौरान इससे अवगत भी कराया गया। मतदान कक्ष को परदे में किया जाता है। बावजूद कुछ वोटर अपनी गोपनीयता भंग कर देते हैं और लोगों की आक्रामकता का शिकार होते हैं। लंभुआ थाना क्षेत्र के रूपी का पुरवा में भी एक ऐसा मामला सामने आया। जहां दबंग में कमल का फूल के निशान पर वोट देने पर भगवान प्रसाद की जमकर पिटाई की। वोटर भगवान पीटे गए। अब एफ आई आर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


आशुतोष मिश्रा , सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.