सुल्तानपुर: भारतीय सेना में चीन की सीमा पर तैनात फौजी की पत्नी सप्ताह भर से अफसरों से मदद की भीख मांग रही है. महिला से बिल्डिंग मैटेरियल का पैसा देने के समय जालसाजों ने 1लाख10 हजार रुपए हड़प लिए. हैकरों ने ऑनलाइन ठगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उस काउंटर से की है जहां से एटीएम कार्ड के जरिए किसी खाते में पैसा भेजा जाता है. फौजी की पत्नी पुलिस थाने तो कभी बैंक अफसरों की चौखट चूम रही है.
जिला के लंभुआ थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव की रहने वाली नजमा बेगम अपने बच्चों को लेकर पढ़ाने के लिए सुल्तानपुर शहर में रहती हैं. उनके मुताबिक वह अपना इन दिनों घर बनवा रही हैं. उनके पति सैयद सिब्ते अली इन दिनों भारत पाक सीमा पर तैनात हैं. नजमा बेगम कहती है कि खाते में 1लाख10 हजार रुपए थे जो 8 बार ट्रांजैक्शन के जरिए निकाल लिए गए हैं. जिस कारण से बच्चों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है परिवार और घर का खर्च नहीं चल पा रहा है.
उनका कहना है कि बैंक प्रबंधन मामले में सहयोग नहीं कर रहा है. इसकी वजह से काफी समस्या उठानी पड़ रही है. तहरीर के मुताबिक वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेशन के निकट गई थी. वहां एटीएम के जरिए बिल्डिंग मटेरियल के सामान का पैसे का भुगतान कर रही थी. इसी बीच ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई और अगले 8 चरण में उनके खाते से पैसे निकल गया और उन्हें पता नहीं चल सका है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिव राज कहना हैं कि महिला की पीड़ा काफी तकलीफ देय महसूस हुई है. पति भारत चीन सीमा पर तैनात है इसकी वजह से उसकी मदद भी नहीं हो पा रही है. प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आदेश कर दिया गया है. जल्द पैसा दिलाने के लिए भी अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी.