बरेली: साइबर क्राइम मौजूदा समय में पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर उभर कर आया है. इसकी रोकथाम के लिए बरेली रेंज में पहला साइबर थाना खोला गया है. यहां एडवांस सॉफ्टवेयर और एक्सपर्ट टेक्निकल स्टाफ के जरिए साइबर क्राइम पर कंट्रोल किया जाएगा.
एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने साइबर थाने का किया उद्घाटन
बरेली पुलिस लाइन में साइबर क्राइम का थाना खोला गया है. एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया है. यहां साइबर अपराध से संबंधित सभी मामलों की सुनवाई थाने में की जाएगी. यहां एडवांस सॉफ्टवेयर और एक्सपर्ट टेक्निकल स्टाफ साइबर क्राइम थाने को कंट्रोल करेगा.
डीआईजी रेंज राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों की वजह से इस तरह के थाने की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी. इस थाने में मंडल के सभी चारों जिलों के साइबर क्राइम की विवेचना और निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि थाना आधुनिक तकनीकि से लैस है. यूपी पुलिस के सामने साइबर क्राइम एक चुनौती है. इस तरह के थाने खुलने से काफी राहत मिलेगी.