मेरठ: जिले में लगातार एक के बाद एक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है. ऐसे में अब अपराधियों में भी मेरठ पुलिस का खौफ बढ़ने लगा है, जिसके चलते मंगलवार को एक सप्ताह पूर्व कैश लूटने का प्रयास करने वाले बदमाश ने खुद ही अपने वकील के साथ मवाना थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
कुछ दिनों पहले जिले के थाना मवाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड और उसके कैशियर करीब एक लाख रुपये लेकर कार में सवार होकर जा रहे थे. तभी बदमाशों ने बैंक की कार में टक्कर मार दी और सिक्योरिटी गार्ड को उतरते ही गोली मार दी थी.
बदमाशों ने कैशियर से रुपये छीनने की भी कोशिश की थी, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के साथ-साथ पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया था. बदमाश लूट की कोशिश में नाकाम होकर पुलिस से बचने के लिए नहर में कूद गए थे. बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे.
ऐसे में मंगलवार को सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारने वाला आरोपी शख्स खुद ही थाना मवाना पहुंच गया और पुलिस के भय से सरेंडर कर दिया. आरोपी शख्स ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी. वह मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-बंदरों ने छीने कोराना संक्रमण के सैंपल, वीडियो वायरल