भदोही: जिले के औराई थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते एक साल से फरार चल रहे एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक भदोही ने जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही एसपी ने एक वर्ष या उससे अधिक समय से फरार चल रहे वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जिले में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया था. इसी कड़ी में आज क्षेत्राधिकारी औराई की देखरेख में क्राइम ब्रांच और औराई थाने की पुलिस ने बीते एक साल से फरार चल रहे रहे पशु तस्कर मो. इरफान उर्फ राजा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
बीती 5 मई को औराई पुलिस को सूचना मिली थी कि, कोठरा मोड़ से 100 मीटर पश्चिम पुलिया के पास सड़क के दक्षिणी पटरी पर एक ट्रक खड़ी है. जिसमे काफी संख्या में गोवंश लदे हुए है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक से कुल 18 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया, जिसमें से 13 पशु मृत पाए गये. जबकि, 5 पशु जिन्दा मिले.
इसे भी पढ़ें-भदोही: जमाखोरी कर रहे दुकानदारों के यहां SDM का छापा
इस घटना के सम्बन्ध में औराई थाना में 5 मई 2019 को 99/19 धारा-03/5 A/8 गोवध अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसकी विवेचना के दौरान पुलिस ने मो. इरफान उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है.