गाजीपुर: जिला अस्पताल में जल्द ही कोविड-19 की जांच सुविधा मिलेगी. पांच जून को लखनऊ से आई मेडिकल टीम इसके लिए प्रशिक्षण देगी. साथ ही संदिग्धों के सैंपल संक्रमित मिलने के बाद उनकी रिपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए बीएचयू भेजी जाएगी.
बता दें कि जल्द ही कोविड जांच मशीन जिला अस्पताल में स्थापित की जाएगी. साथ ही जांच की पूरी मॉनिटरिंग मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल द्वारा की जाएगी. वहीं इस मशीन के आने से कोरोना के मरीजों की जांच रिपोर्ट आने में वक्त की काफी बचत होगी. साथ ही जांच प्रक्रिया में भी तेजी आएगी.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 52 कोरोना के नए मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 8922
एसीएमओ डॉ. केके वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल के ट्विन माड्यूल थ्रू नॉट मशीन से लैस होने के बाद से कोरोना जांच शुरू हो जाएगी. साथ ही इसके संचालन के लिए अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन को भी जल्द प्रशिक्षित किया जाएगा.