हरदोई: कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन-रात एक कर रहा है, लेकिन लोगों का सहयोग न मिलने से चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला हरदोई से सामने आया है, जहां दिल्ली से आए युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जब स्वास्थ्य विभााग की टीम उसे गांव लेने पहुंची तो वह परिवार सहित फरार हो गया. संक्रमित युवक की इस हरकत से पूरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान है.
दरअसल, कासिमपुर थाने के तेरवा दहिगवां गांव का रहने वाला 19 वर्षीय युवक 15 जून को दिल्ली से हरदोई स्थित अपने घर आया था. 17 जून को स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा था. 18 जून की मध्यरात्रि के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उसको लेने गांव पहुंची. यहां कोरोना संक्रमित मरीज से जरूरी सामान लेकर आने को कहा गया. गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम उसका घर के बाहर इंतजार करती रही. इसी दौरान मौका पाकर वह पीछे के रास्ते से अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया. काफी देर तक कोरोना संक्रमित युवक जब बाहर नहीं आया, तब उसके परिवार संग फरार होने की बात पता चली, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम में हड़कंप मचा हुआ है. बहरहाल पुलिस की टीम कोरोना संक्रमित युवक और उसके परिवार की तलाश में जुटी हुई है.