बिजनौर: जनपद के थाना किरतपुर क्षेत्र के मोहल्ला अहमदपुर खेल में बुधवार को एक युवक ने चचेरी बहन की गर्दन पर तेज धार छुरे से हमला कर उसे घायल कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने लड़की का भाई आया तो आरोपी युवक ने उसे भी हमला कर घायल कर दिया. वहीं घायल लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है. जबकि भाई का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- थाना किरतपुर के कोतवाल अजय कुमार ने बताया कि अहमदपुर खेल मोहल्ले में परिवार के मुकीम नाम के युवक ने परिवार की अशरफी नाम की लड़की के गर्दन पर छुरे से हमला कर दिया.
- लड़की को बचाने आए उसके भाई समसुद्दीन पर भी आरोपी युवक ने हमला कर घायल कर दिया.
- सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
- जहां पर लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है.
- पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है.
लड़की की गर्दन पर आरोपी युवक ने छुरे से वार किया है. लड़की को गंभीर हालत में रेफर किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच के बाद आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी