मुरादाबाद: जिले में एक कोरोना पॉजिटिव महिला के अस्पताल से गायब होने से हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद से गायब महिला को उसके मायके से 12 घंटे बाद बरामद किया, जिसके बाद फिर से उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है. इस दौरान महिला के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. अस्पताल से गायब हुई महिला गर्भवती है और मंगलवार शाम को डिलिवरी के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल में महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया था, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने के बाद महिला परिजनों संग अस्पताल से चली गयी.
मुरादाबाद जनपद के जिला अस्पताल से गायब हुई कोरोना पॉजिटिव महिला को तलाशने में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट गए. मंगलवार शाम को जिला अस्पताल डिलिवरी के लिए पहुंची महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया था. टेस्ट रिपोर्ट में गर्भवती महिला संक्रमित पाई गई, जिसके बाद वह परिजनों संग अस्पताल से गायब हो गयी.
महिला के अस्पताल से बिना जानकारी दिए ही चले जाने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला के मोबाइल पर सम्पर्क किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था. महिला के परिजनों द्वारा दर्ज पते पर जब जानकारी ली गई तो उसके घर पर ताला लटका हुआ था. महिला के गायब होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा, जिसके बाद मंगलवार रात मामले की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी गई. पुलिस ने नागफनी थाने में जानकारी देकर महिला को तलाश करने को कहा.
पुलिस ने आज दोबारा प्रयास कर कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला को उसके मायके से बरामद कर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक महिला परिजनों संग अस्पताल से सीधे अपने मायके चली गई थी और उसका मोबाइल भी बंद था, जिससे उसको तलाशने में काफी वक्त लग गया.
सीएमओ ने महिला के सम्पर्क में आये सभी परिजनों को क्वारंटाइन कर उनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजने के आदेश भी दिए हैं. बुधवार दोपहर बाद अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है और डॉक्टर महिला का इलाज कर रहें है.
कोरोना पॉजिटिव महिला को 12 घंटे से अधिक वक्त तक तलाश करने के बाद उसे बरामद करने पर जहां स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, वहीं भविष्य में इस तरह की लाहपरवाही से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के बाद से महिला को तलाशने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे, जिसके बाद बुधवार को कोरोना संक्रमित महिला को बरामद कर दोबारा अस्पताल पहुंचाया गया है.