इटावा: तेज मूसलाधार बारिश के कारण मैनपुरी रेलवे क्रॉसिंग के नीचे बने अंडरपास में जलभराव हो गया. इसमें कोरोना मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस फंस गई. इस दौरान एम्बुलेंस में सवार मरीजों और स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से एम्बुलेंस को पानी से बाहर निकाला और मरीजों को दूसरी एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल भेजा.
मैनपुरी रेलवे क्रॉसिंग के नीचे फंसी एम्बुलेंस
मंगलवार को हुई तेज मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. इस तेज बारिश से मैनपुरी रेलवे क्रॉसिंग के नीचे बने अंडरपास में जलभराव हो गया. इसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए लेकर जा रही एम्बुलेंस फंस गई. सूचना मिलने पर नगरपालिका परिषद इटावा की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से एम्बुलेंस को बाहर निकाला और सभी मरीजों को दूसरी एम्बुलेंस के माध्यम से कोविड-19 अस्पताल भेजा.
इटावा-मैनपुरी मार्ग बने रेलवे अंडरपास में हर साल बारिश में जलभराव की समस्या रहती है. इससे पहले भी कई स्कूल की बसें या रोडवेज बसें जलभराव में फंस चुकी हैं. फिर भी जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इस तरह की घटनाएं प्रशासन के दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं.