चंदौली: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. इसी क्रम में डीएम ने खुद स्थलीय निरीक्षण करते हुए राजकीय आईटीआई कॉलेज रेवसा को अस्थाई कोरोना हॉस्पिटल के रूप बनाने के निर्देश दिए.
दरअसल, पिछले 15 दिनों में जिले 21 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. प्रवासी मजदूरों खासकर मुम्बई से लौटने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण मिल रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्थाई आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. राजकीय आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र रेवसा को कोरोना वार्ड बनाए जाने को लेकर डीएम नवनीत सिंह चहल ने स्थलीय निरीक्षण किया. विद्यालय की साफ-सफाई रंग रोगन सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-यूपी : चंदौली में डूबी नाव, एक की मौत, चार की तलाश जारी
जिले में बढ़ रहे करोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जनपद स्तर पर मरीजों के देखरेख के लिए तैयारी की जा रही है. यहां पर 200 वार्ड का अस्पताल नई बिल्डिंग में तैयार किया जा रहा है. यहीं नहीं जरूरत पड़ने पर पुरानी बिल्डिंग को भी साफ-सफाई और रंग रोगन करा कर उसे भी कोरोना हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जाएगा. इस दौरान आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल जयप्रकाश यादव ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मास्क भी जिलाधिकारी को सौंपा.