मथुरा : यूपी माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. जनपद मथुरा के राजकीय इंटर कॉलेज में कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में कई प्रकार के कमेंट छात्र-छात्राओं द्वारा लिखा मिला है. किसी ने अपनी शादी का वास्ता दिया तो किसी ने बीमारी का कारण बताया है. राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की 70 हजार और हाई स्कूल की एक लाख कॉपियां चेक की जा रही है.
दरअसल बता दें कि योगी सरकार ने नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नकल विहीन परीक्षा कराई गई. माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन का कराया जा रहा है. छात्र-छात्राओं ने कॉपियों में इस बार कई कमेंटस पढ़ने को मिल रहे हैं. किसी छात्रा ने लिखा है कि सर कई महीनों से बीमार होने के कारण मैं पढ़ाई नहीं कर पाई, कृपया करके मुझे पास कर दें, तो किसी ने लिखा सर अगर मैं फेल हो गई तो मेरी शादी टूट जाएगी, तो किसी ने लिखा अबकी बार मैं पास हो गई तो भगवान को 101 रुपए का प्रसाद भी लगाऊंगी, मूल्यांकन के दौरान कॉपी में कई प्रकार के कमेंट पढ़ने को मिल रहे हैं.
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष ने बताया कि 8 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है और 15 दिनों तक कॉपी सब चेक कर ली जाएंगी. इंटरमीडिएट की 70 हजार और इंटरमीडिएट की एक लाख कॉपियों का मूल्यांकन कॉलेज में किया जा रहा है.