सोनभद्र : जिले के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के रसोईयों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने कहा कि अगर जल्द वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पीछे नहीं हटेंगे.
वेतन बढ़ोतरी को लेकर सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के रसोईयों का यह प्रदर्शन इसके पहले 30 जनवरी को हो चुका है. उन्होंने इस संबंध में जिला अधिकारी सोनभद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने की वजह से जिले के रसोईयों ने नाराजगी जताई और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
रसोईयोंका कहना है कि जब तक उनका वेतन बढ़ाया नहीं जाता, तब तक वह लोग खाना नहीं बनाएंगे और न ही किसी को बनाने देंगे. रसोईयोंका कहना है कि उनका वेतन 10 हजार रुपये किया जाए. अभी एक हजार मिलता है.