कन्नौज: लॉकडाउन-4 के दौरान जिले में शराब ठेकेदारों ने दुकानें खोलने व बंद करने का समय बढ़ाने की मांग को लेकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ठेकेदारों ने मजिस्ट्रेट से लाइसेंस शुल्क माफ करने की भी मांग की.
डीएम कार्यालय पहुंचे शराब ठेकेदारों ने कन्नौज डीएम राकेश कुमार मिश्रा को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हरिराम यादव को सौंपा. ज्ञापन के जरिए ठेकेदारों का कहना है कि लॉकडाउन में दुकानें बंद रहने और अब सीमित समय तक ही खुलने से निर्धारित कोटा की बिक्री पर असर पड़ रहा है. कोटे को समाप्त किया जाए. ठेकेदारों द्वारा दिए गए ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री, प्रमुख सचिव आबकारी और आबकारी आयुक्त को भी भेजी गई है.
इस मौके पर वीरेंद्र सिंह जंटर, अभिलाष अग्निहोत्री, लल्ला, राजन अवस्थी, राधाकृष्ण गुप्ता, गोपाल लाल, मनोज अवस्थी,सुबन्नू अग्निहोत्री, राजेश चौहान, विपिन तिवारी, शिवकुमार बेरिया सहित जिले के सभी ठेकेदार मौजूद रहें.