लखनऊ : लखनऊ मेट्रो का नॉर्थ साउथ कॉरिडोर का काम पिछली 9 मार्च को पूरा हो गया. इसके बाद शहर में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो गया. अब ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर काम शुरू होना है. मेट्रो कॉर्पोरेशन की तरफ से सरकार को ड्राफ्ट भेज दिया गया है. सरकार से मुहर लगते ही करीब 12 किलोमीटर की दूरी के लिए इस कॉरिडोर का काम शुरू हो जाएगा.
12 मेट्रो स्टेशन बनेंगे
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर ब्लू लाइन की बात की जाए तो चारबाग से वसंत कुंज तक करीब 12 किलोमीटर की दूरी होगी. इस दूरी में 4.548 किलोमीटर जमीन से ऊपर तो 6.550 किलोमीटर अंडर ग्राउंड मेट्रो दौड़ेगी. इसमें पांच मेट्रो स्टेशन जमीन से ऊपर तो सात अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का पहला मेट्रो स्टेशन चारबाग रेलवे स्टेशन होगा. इसके बाद गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेय गंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, नवाजगंज, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसा बाग और फिर वसंत कुंज स्टेशन होगा. कुल 12 मेट्रो स्टेशन बनेंगे.
लग सकता है समय
तकरीबन 12 किलोमीटर के इस रूट में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन को नॉर्थ साउथ कॉरिडोर की तुलना में कहीं ज्यादा समय लग सकता है. वजह है कि इसमें सात मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड होंगे और अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने में काफी वक्त लगता है.