मुरादाबाद: जिले में शुक्रवार को कांग्रेस की महिला सदस्यों ने बढ़ती महंगाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सब्ज़ियों की माला गले में डालकर डीएम कार्यालय के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद डीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से सब्जियों के दाम लगतार बढ़ रहे हैं, उससे घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है. सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.
केंद्र और राज्य सरकार भले ही महंगाई कम करने की बात कर रही हो, लेकिन हकीकत मंडी में सब्जियों के दाम खुद-ब-खुद बयां कर रहे हैं. इसको लेकर आज महिला कांग्रेस सदस्यों ने सब्जियों की माला पहनकर जिला कलक्ट्रेट पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा.
लॉक डाउन में बेरोजगारी और अब महंगाई ने बिगाड़ा बजट
कोविड-19 की वजह से लगे लॉक डाउन से जहां लोगों का रोजगार छिन गया. अब वहीं बढ़ती महंगाई ने महिलाओं की रसोई का हाल बिगाड़ दिया. आसमान छूते दाम ने रसोई से प्याज, टमाटर, मटर और गोभी जैसी सब्जियों को गायब ही कर दिया है. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि इस महंगाई में घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है.
कौन-कौन सी सब्जियां हुईं रसोई से गायब
सर्दियों में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जियों में मटर और गोभी आती है, लेकिन इस समय मटर और गोभी के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जी मंडी में मटर और गोभी 200 रुपये किलो तक बिक रही है. वहीं हर साल सर्दियों में दूध के दाम कम हो जाते थे वह भी कम नहीं हुए. सरसों का तेल और रिफाइंड के दाम भी 20 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं.