ETV Bharat / briefs

वाराणसी : गंगा मैया की शरण में पहुंचीं अदिति सिंह, पूजन कर की ये प्रार्थना - varanasi news

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने गंगा पूजन कर मौन प्रदर्शन किया.

मीडिया से बातचीत करतीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह.
author img

By

Published : May 17, 2019, 10:48 PM IST

वाराणसी : रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह वाराणसी पहुंचीं और गंगा पूजन कर मौन प्रदर्शन किया. अदिति सिंह ने उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काशी के दशाश्वमेध घाट पर मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बनारस की धरती पर मां गंगा से अपनी और प्रदेश की सभी महिलाओं की सुरक्षा की प्रार्थना करने आईं हैं.

मीडिया से बातचीत करतीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह.

क्या बोलीं अदिति सिंह

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही अदिति सिंह ने कहा कि 'मैं आज काशी की धरती इसलिए आई हूं, ताकि मैं गंगा मैया से प्रार्थना कर सकूं कि मुझे और देश की सारी बहनों को सुरक्षित रखें. सरकार तो अब महिलाओं की सुन नहीं रही इसलिए अब मैं गंगा मैया से प्रार्थना कर रही हूं कि वह हमारी मदद करें. यह गूंगी बहरी सरकार है, जो किसी की सुनने वाली नहीं है.'

उन्होंने कहा कि जिस सरकार में विधायक सुरक्षित नहीं हैं, वह सरकार आम महिलाओं के लिए क्या सुरक्षा का दावा करेगी. उत्तर प्रदेश की जिस सरकार में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है, उसमें जनता का हाल क्या होगा यह आप सब समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि महिलाएं सत्ता में क्यों नहीं आती, क्योंकि जब महिलाएं सत्ता में आती है तो उनके ऊपर सरियों और ईंटों से हमले किए जाते हैं.

काफिले पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि अभी हाल ही में रायबरेली से विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें उनकी गाड़ी पलट गई थी.

वाराणसी : रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह वाराणसी पहुंचीं और गंगा पूजन कर मौन प्रदर्शन किया. अदिति सिंह ने उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काशी के दशाश्वमेध घाट पर मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बनारस की धरती पर मां गंगा से अपनी और प्रदेश की सभी महिलाओं की सुरक्षा की प्रार्थना करने आईं हैं.

मीडिया से बातचीत करतीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह.

क्या बोलीं अदिति सिंह

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही अदिति सिंह ने कहा कि 'मैं आज काशी की धरती इसलिए आई हूं, ताकि मैं गंगा मैया से प्रार्थना कर सकूं कि मुझे और देश की सारी बहनों को सुरक्षित रखें. सरकार तो अब महिलाओं की सुन नहीं रही इसलिए अब मैं गंगा मैया से प्रार्थना कर रही हूं कि वह हमारी मदद करें. यह गूंगी बहरी सरकार है, जो किसी की सुनने वाली नहीं है.'

उन्होंने कहा कि जिस सरकार में विधायक सुरक्षित नहीं हैं, वह सरकार आम महिलाओं के लिए क्या सुरक्षा का दावा करेगी. उत्तर प्रदेश की जिस सरकार में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है, उसमें जनता का हाल क्या होगा यह आप सब समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि महिलाएं सत्ता में क्यों नहीं आती, क्योंकि जब महिलाएं सत्ता में आती है तो उनके ऊपर सरियों और ईंटों से हमले किए जाते हैं.

काफिले पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि अभी हाल ही में रायबरेली से विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें उनकी गाड़ी पलट गई थी.

Intro:वाराणसी। रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह वाराणसी में चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ देर पहले शहर पहुंची और गंगा पूजन कर मौन प्रदर्शन किया। अदिति सिंह उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काशी के दशाश्वमेध घाट पर मौन प्रदर्शन कर रही थी जहां उन्होंने कहा कि वह बनारस की धरती पर मां गंगा से अपनी और प्रदेश की सभी महिलाओं की सुरक्षा की प्रार्थना करने आई है।


Body:VO1: वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही अदिति सिंह ने कहा कि मैं आज काशी की धरती इसलिए आई हूं ताकि मैं गंगा मैया से प्रार्थना कर सकूं कि मुझे और देश की सारी बहनों को सुरक्षित रखें। हमारी सरकार तो अब महिलाओं की सुन नहीं रही इसलिए अब मैं गंगा मैया से प्रार्थना कर रही हूं कि वह हमारी मदद करें। क्योंकि यह गूंगी बहरी सरकार है जो किसी का सुनने वाली नहीं है। जिस सरकार में उनके अपने विधायक सुरक्षित नहीं है वह सरकार आम महिलाओं के लिए क्या सुरक्षा का दावा करेगी। उत्तर प्रदेश की जिस सरकार में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है उसमें जनता का क्या होगा यह आप सब समझ सकते हैं। लोग बात करते हैं कि कम उम्र की महिलाएं सत्ता में क्यों नहीं आती लेकिन जब ऐसी महिलाएं सत्ता में आती है तो उनके ऊपर सरिया और ईंटों से हमले किए जाते हैं।गौरतलब है कि अभी हाल ही में रायबरेली से विधायक अदिति सिंह की कार समेत उनके काफिले पर हमला किया गया था जिसमें उनकी गाड़ी पलट गई थी।अदिति सिंह पर हुए इस हमले को राजनीतिक रंग भी दिया जा चुका है।

बाइट: अदिति सिंह, कांग्रेस विधायक, राय बरेली


Conclusion:VO2: गंगा पूजन के बाद कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह वह प्रदेश है जहां से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनकर संसद में भेजे गए हैं।तब भी इस प्रदेश में सुरक्षा का यह हाल है कम उम्र की पढ़ी-लिखी महिलाओं की सत्ता में आने की जरूरत है यह हर कोई कहता है लेकिन यह कोई नहीं देखता कि जब ऐसी महिलाएं सत्ता में उतरती हैं तो उनके ऊपर किस किस तरह से हमला किया जाता है। अपने ऊपर हुए हमले की दुहाई देते हुए अदिति सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के दावे हैं कि महिलाओं को सुरक्षा दी जा रही है। उनके यह आंकड़े कहां से आते हैं यह कोई नहीं जानता क्योंकि जमीनी स्तर पर कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस पार्टी की सरकार जब भी आएगी तो 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग हमने की है ताकि अगर सरकारें हमें सुरक्षित नहीं रख सकते तो कम से कम हम एक दूसरे को सुरक्षित कर सकें। रायबरेली से कांग्रेस विधायक का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार में हमारे प्रतिनिधि ज्यादा से ज्यादा होंगे तो हम एक दूसरे के साथ खड़े होने की स्थिति में होंगे और बदलाव ला सकेंगे। हम 33 परसेंट आरक्षण की मांग रख रहे हैं ताकि आम महिलाओं को और महिला प्रतिनिधियों को सुरक्षित रखा जा सके। हम आपको बताते चलें कि जहां एक तरफ कांग्रेस की विधायक ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पर ही हमला करवाने का इल्जाम लगा दिया था तो वहीं उप मुख्यमंत्री का कहना है कि महिला विधायक पर हुआ हमला कांग्रेस के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद के कारण हुआ है।


Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.