रायबरेली : बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने समीक्षा बैठक की . जिसमें शिरकत करने के बाद बाहर निकले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से बस्ती उम्मीदवार रहे राज किशोर सिंह और कांग्रेस राज्यसभा सांसद संजय सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत कर आगामी चुनावों के बारे में कांग्रेस की राणनीति को जाना.
जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता राज किशोर सिंह
राज किशोर सिंह ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस बात का दावा किया कि आने वाले समय में कांग्रेस सपा और बसपा से गठबंधन करने नहीं जा रही है.समीक्षा बैठक के दौरान प्रियंका गांधी के रुख पर सवाल किए जाने पर राज किशोर सिंह बताया कि कांग्रेस महासचिव ने हर बार की तरह पार्टी कार्यकर्ताओं की पूरी बातचीत को बेहद गंभीरतापूर्वक सुना और हर किसी को अपनी बात रखने का अवसर दिया,साथ ही हार के बाद निराशा से हटाकर सभी की हौसला अफजाई की. एक्शन प्लान के बारे में राज किशोर सिंह ने दावा किया की पार्टी अभी से सभी उप चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है आने वाले दिनों में एक बार फिर से सत्ता में कांग्रेस की दोबारा वापसी होगी.
जानिए कांग्रेस राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने क्या कहा
कांग्रेस के राज सभा सांसद और सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी रहें संजय सिंह ने ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बीते चुनाव में पार्टी की हार को 'मेजर जोल्ट' करार देते हुए सभी को इसका अहसास होने की बात कही. वहीं कांग्रेस महासचिव और लोकसभा चुनावों में पूर्वांचल की सीटों की प्रभारी रही प्रियंका गांधी के साथ बैठक में शिरकत करने के बाद संजय सिंह ने पार्टी द्वारा भविष्य को लेकर एजेंडा के तहत मजबूत नीति बनाकर काम करने की जरुरत बताई.