झांसी: कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि झांसी से खजुराहो के बीच बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग का काम जल्द पूरा किया जाए. प्रदेश कांग्रेस की पंचायत चुनाव समिति के केंद्रीय सदस्य डॉ. सुनील तिवारी ने कहा कि जनपद के बड़ागांव, बंगरा, बामौर, मऊरानीपुर और गुरसराय ब्लॉक के गांव इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जिला मुख्यालय से जुड़ते हैं. राजमार्ग के निर्माण की सामग्री जगह-जगह पड़ी होने के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
डॉ. तिवारी ने कहा कि बरुआसागर नगर पालिका, मऊरानीपुर नगर पालिका, गुरसराय नगर पालिका, गरौठा नगर पंचायत, टोड़ी फतेहपुर नगर पंचायत, कटेरा नगर पंचायत और रानीपुर नगर पंचायत भी इसी मार्ग के माध्यम से झांसी जिला मुख्यालय से जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के लोग भी रेलयात्रा के लिए झांसी स्टेशन इसी रास्ते से होकर पहुंचते हैं. जगह-जगह मिट्टी, गिट्टी और टैंकरों के जमावड़े से लोग इस रास्ते पर सफर नहीं कर पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-झांसी: जून के अंत में शुरू हो सकती हैं बुंदेलखंड विवि से संबंध महाविद्यालयों की परीक्षाएं
डॉ. सुनील तिवारी ने कहा कि अब बरसात का मौसम काफी करीब है. इस राजमार्ग पर बरुआसागर और बवेडी में पुलिया निर्माण का काम पूरा नहीं होने से लंबे जाम की स्थिति बनेगी. इस रास्ते पर पड़ने वाली सभी पुलिया और पुलों का निर्माण बारिश के पहले पूरा कर लिया जाए, जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके.