अलीगढ़: जनपद में नामचीन कंपनी एवन की नमकीन में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है. जिले के एक प्रशासनिक अधिकारी के पैकेट में कॉकरोच मिला था, जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से की थी. डीएम के निर्देश पर एफएसडीए टीम ने कंपनी के शोरूम पर छापामारी की और भेलपूरी एवं दाल सेब के नमूने भरे हैं. नमकीन कंपनी की इस लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
- जिला बचत अधिकारी ने सोमवार को एवन नमकीन कंपनी के शोरूम से दो किलो के पैकेट में भेलपूरी खरीदी थी.
- घर पहुंचकर जब उन्होंने वह पैकेट खोला तो उसमें कॉकरोच निकला.
- उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर दी.
- डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एफएसडीए के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए.
- एफएसडीए टीम को तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं.
- एफएसडीए की टीम ने छापामार कार्रवाई की और शोरूम से कई सैंपल भरे हैं.
शिकायत के बाद हमने सैंपल भर लिए हैं. संग्रहीत नमूनों को तत्काल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. जांच के बाद जिलाधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी. लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना गंभीर अपराध है.
- सैयद अबदुल्लाह, एफडीए अधिकारी
मनिंद्र पांडे, मैनेजर- एवन कंपनी ने कहा कि इस तरह का पहला मामला सामने आया है. सिर्फ एक पैकेट में कॉकरोच निकलने की जानकारी मिली है. यहां टीम को नमूने भरने के दौरान ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. कंपनी की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है.