अमेठी : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 तारीख को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रधानमंत्री के तीन मार्च को प्रस्तावित अमेठी दौरे को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री आयुध निर्माण परियोजना और सम्राट मैदान का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे.
मुख्यमंत्री सुबह आयुध निर्माण परियोजना पहुंचेंगे. वहां वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे सम्राट साइकिल मैदान पहुंचेंगे. यहां पर प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री यहां तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद गौरीगंज के गुरुकुल ज्ञान एकेडमी स्कूल या पार्टी कार्यालय पर वे भाजपा पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री तैयारियों को लेकर संगठन स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे. यहां से वे कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकारी अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रहीं तैयारियों की समीक्षा करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 28 तारीख को संभावित है. वे यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौरीगंज स्थित गुरुकुल ज्ञान एकेडमी में भाजपा पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महासंबोधन को सुनेंगे. उसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे. बता दें आगामी 3 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एके-103 असाल्ट राइफल का उद्घाटन करेंगे तो वहीं जनसभा को संबोधित कर करोड़ों की सौगात भी देंगे.