ETV Bharat / briefs

जब मैं अच्छा कार्य करता हूं तो लोग मुझे रोकते हैं : योगी आदित्यनाथ - शताब्दी वर्ष समारोह

दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी बीएचयू के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किया.

आईआईटी बीएचयू के शताब्दी वर्ष समारोह
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 1:36 PM IST

वाराणसी:आईआईटी बीएचयू के शताब्दी वर्ष समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मुझे इस शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए बताया गया तो मुझे रामायण की एक बात याद आई. रामायण में एक प्रसंग में सनातन धर्म के बारे में बताया गया है. वह यह है कि "किसी ने आपके प्रति कोई कार्य या उपकार किया हो, जिससे आपके जीवन मे कुछ अच्छा हुआ हो और आपने उसको कृतज्ञता ज्ञापित किया हो यही सनातन धर्म है".

आईआईटी बीएचयू के शताब्दी वर्ष समारोह
undefined

आप याद कीजिये जब 1916 में बीएचयू की स्थापना हुई तब देश मे स्वाधीनता की लड़ाई चल रही थी. क्रांतिकारियों का एक समूह आया था. गांधी जी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी जा रहीं थी. सबसे अलग महामना नए भारत की नींव के लिए बीएचयू की स्थापना कर रहे थे. गुलामी की जंजीरों में जकड़े भारत को नए आभा के साथ देश की सबसे पुरानी नगरी में कार्य करने का बीड़ा उठाया था.

आज बीएचयू के छात्र देश विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहे है. 1919 में जब आईटी बीएचयू को स्थापना हुई थी, उस वक़्त पंजाब में एक घटना घटी थी. उस वक़्त देश को गुलाम बनाये रखने की कवायद चल रही थी. वहीं काशी में स्वाधीनता के लिए मंथन चल रहा था. देश बहुत दिनों तक गुलाम नही राह पाया और 1947 को आजादी मिल गई.

मोदी जी का विजन ही यह है कि जब देश आजादी की 75वी सालगिरह मना रहा होगा. तब भारत पुर्णरूप से सम्पन्न हो. एक व्यक्ति देश मे कैसे परिवर्तन ला सकता है यह देखे. स्कूल में स्वच्छता की बात बचपन मे बताई जाती थी. लेकिन आज ये भाव परिवार और स्कूलों ने भुला दिया है. लेकिन देश के पीएम ने इसको जन जन तक पहुँचाया.

undefined

पिछले 40 वर्षों से गोरखपुर रीजन में एक बीमारी इंसेफेलाइटिस से लगभग 700-800 बच्चों की मौत से होती थी. जब मैं सांसद बना तो 1998 से मैंने यहां विजिट किया. इसके पहले किसी ने यहां विजिट नही किया था. लगातार सड़क से संसद तक आंदोलन किया. लेकिन किसी ने हमें नही सुना. सरकार बनने के बाद इस बीमारी की तह और निवारण की तैयारी की. तब इंसेफेलाइटिस प्रभवित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल और स्वच्छता अभियान को लगातार चलाया. इसका नतीजा यह हुआ कि अप्रैल 2017 से अभियान शुरू होने के बाद 1 वर्ष में ही रिजल्ट सामने था.1978 से मौतों का सिलसिला जारी था, लेकिन सरकार के प्रयास से 1 साल में 86 मरीज़ भर्ती हुए और सिर्फ 6 मौतें हुई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा साढ़े 4 साल की सरकार में 9 करोड़ परिवारों को शौचालय बनाने के काम के कारण ही आज हर गांव में सफाई देखने को मिलती है. इससे पहले पूर्व पीएम कहते थे कि हम 100 रुपया भेजते हैं और 10 रुपया ही नीचे तक जाता है. आज पूरा 100 रुपये जाते है.

undefined

हमने प्रदेश में 16 लाख स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलने की तैयारी की. 8 लाख लाइट एलईडी लगाने से 2.5 सौ करोड़ की बिल की राजस्व के रूप में बचत हुई. पहले सराकरी राशन गरीबों को नही मिलता था. अब ई-पॉश मशीनें लगने के बाद 13 हजार राशन की दुकानों से करोड़ों की बचत की. कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन 80 हजार कोटे की दुकानों पर ई-पॉश मशीन लगने से जिन लोगों के नाम पर किसी और को खाद्यान मिल रहा था. वो अब उनको नहीं मिल पायेगा, क्योंकि टेक्नोलॉजी के बल पर हम ये सब कर सकते हैं.

जब मैं आया था तब वहां बूचड़खाने चल रहे थे. इनको बन्द करवाया तो लोगों ने गोवंश सड़क और खेत में छोड़ दिये. अब लोग गाली मुझे देते हैं. अब हमने इनको पालने के लिए काम शुरू किया है. गाँव में इन गोवंश को रखकर इनके गोबर और गोमूत्र से ईंधन का निर्माण करें. इसके लिए टेक्नोलॉजी जरूरी है. बगल में बक्सर है जहां विश्वामित्र के यज्ञ को मारीच और सुभाउ इनको राक्षस पूरा नही होने देते थे. ऐसे ही जब कोई अच्छा कार्य हो तो मुझे लोग रोकते है.

undefined

वाराणसी:आईआईटी बीएचयू के शताब्दी वर्ष समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मुझे इस शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए बताया गया तो मुझे रामायण की एक बात याद आई. रामायण में एक प्रसंग में सनातन धर्म के बारे में बताया गया है. वह यह है कि "किसी ने आपके प्रति कोई कार्य या उपकार किया हो, जिससे आपके जीवन मे कुछ अच्छा हुआ हो और आपने उसको कृतज्ञता ज्ञापित किया हो यही सनातन धर्म है".

आईआईटी बीएचयू के शताब्दी वर्ष समारोह
undefined

आप याद कीजिये जब 1916 में बीएचयू की स्थापना हुई तब देश मे स्वाधीनता की लड़ाई चल रही थी. क्रांतिकारियों का एक समूह आया था. गांधी जी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी जा रहीं थी. सबसे अलग महामना नए भारत की नींव के लिए बीएचयू की स्थापना कर रहे थे. गुलामी की जंजीरों में जकड़े भारत को नए आभा के साथ देश की सबसे पुरानी नगरी में कार्य करने का बीड़ा उठाया था.

आज बीएचयू के छात्र देश विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहे है. 1919 में जब आईटी बीएचयू को स्थापना हुई थी, उस वक़्त पंजाब में एक घटना घटी थी. उस वक़्त देश को गुलाम बनाये रखने की कवायद चल रही थी. वहीं काशी में स्वाधीनता के लिए मंथन चल रहा था. देश बहुत दिनों तक गुलाम नही राह पाया और 1947 को आजादी मिल गई.

मोदी जी का विजन ही यह है कि जब देश आजादी की 75वी सालगिरह मना रहा होगा. तब भारत पुर्णरूप से सम्पन्न हो. एक व्यक्ति देश मे कैसे परिवर्तन ला सकता है यह देखे. स्कूल में स्वच्छता की बात बचपन मे बताई जाती थी. लेकिन आज ये भाव परिवार और स्कूलों ने भुला दिया है. लेकिन देश के पीएम ने इसको जन जन तक पहुँचाया.

undefined

पिछले 40 वर्षों से गोरखपुर रीजन में एक बीमारी इंसेफेलाइटिस से लगभग 700-800 बच्चों की मौत से होती थी. जब मैं सांसद बना तो 1998 से मैंने यहां विजिट किया. इसके पहले किसी ने यहां विजिट नही किया था. लगातार सड़क से संसद तक आंदोलन किया. लेकिन किसी ने हमें नही सुना. सरकार बनने के बाद इस बीमारी की तह और निवारण की तैयारी की. तब इंसेफेलाइटिस प्रभवित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल और स्वच्छता अभियान को लगातार चलाया. इसका नतीजा यह हुआ कि अप्रैल 2017 से अभियान शुरू होने के बाद 1 वर्ष में ही रिजल्ट सामने था.1978 से मौतों का सिलसिला जारी था, लेकिन सरकार के प्रयास से 1 साल में 86 मरीज़ भर्ती हुए और सिर्फ 6 मौतें हुई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा साढ़े 4 साल की सरकार में 9 करोड़ परिवारों को शौचालय बनाने के काम के कारण ही आज हर गांव में सफाई देखने को मिलती है. इससे पहले पूर्व पीएम कहते थे कि हम 100 रुपया भेजते हैं और 10 रुपया ही नीचे तक जाता है. आज पूरा 100 रुपये जाते है.

undefined

हमने प्रदेश में 16 लाख स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलने की तैयारी की. 8 लाख लाइट एलईडी लगाने से 2.5 सौ करोड़ की बिल की राजस्व के रूप में बचत हुई. पहले सराकरी राशन गरीबों को नही मिलता था. अब ई-पॉश मशीनें लगने के बाद 13 हजार राशन की दुकानों से करोड़ों की बचत की. कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन 80 हजार कोटे की दुकानों पर ई-पॉश मशीन लगने से जिन लोगों के नाम पर किसी और को खाद्यान मिल रहा था. वो अब उनको नहीं मिल पायेगा, क्योंकि टेक्नोलॉजी के बल पर हम ये सब कर सकते हैं.

जब मैं आया था तब वहां बूचड़खाने चल रहे थे. इनको बन्द करवाया तो लोगों ने गोवंश सड़क और खेत में छोड़ दिये. अब लोग गाली मुझे देते हैं. अब हमने इनको पालने के लिए काम शुरू किया है. गाँव में इन गोवंश को रखकर इनके गोबर और गोमूत्र से ईंधन का निर्माण करें. इसके लिए टेक्नोलॉजी जरूरी है. बगल में बक्सर है जहां विश्वामित्र के यज्ञ को मारीच और सुभाउ इनको राक्षस पूरा नही होने देते थे. ऐसे ही जब कोई अच्छा कार्य हो तो मुझे लोग रोकते है.

undefined
आईआईटी बीएचयू के शताब्दी वर्ष समारोह में सीएम योगी का सम्बोधन

आईआईटी बीएचयू के शताब्दी वर्ष समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मुझे इस शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए बताया गया कि मुझे रामायण की यह बात याद आई रामायण में एक प्रसंग आता है जिसमें सनातन धर्म के बारे में बताया गया है कि वह क्या है इसमें छोटी सी परिभाषा है किसी ने आपके प्रति कोई कार्य या उओकार किया है जिससे आपके जीवन मे कुछ अच्छा हुआ हो और अपने इसको कृतज्ञता ज्ञापित किया हो यही सनातन धर्म है आप याद कीजिये जब 1916 में बीएचयू की स्थापना हुई जब देश मे स्वाधीनता की लड़ाई चल रही थी क्रांतिकारियों का समूह आए था गांधी जी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी जा रहीं थी ई सबसे लग महामना नए भारत की नीव के लिए बीएचयू की स्थापना कर रहे थे, गुलामी की जंजीरों में जकड़े भारत को नए आभा के साथ देश की सबसे पुरानी नगरी में करने का बीड़ा उठाया था, आज बीएचयू के छात्र देश विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहे है 1919 में जब आईटी बीएचयू को स्थापना हुई थी उस वक़्त पंजाब में एक घटना घटी थी, उस वक़्त देश को गुलाम बनाये रखने की कवायद थी तो स्वाधीनता के लिए काशी में मंथन चल रहा था, और देश बहुत दिनों तक गुलाम नही राह पाया था और 1947 को आजादी मिली, मोदी जी का विजन ही जब देश आजादी की 75वी सालगिरह मना रहे होंगे तब भारत किस रूप में होगा, एक व्यक्ति देश मे कैसे परिवर्तन ला सकता है यह देखे, स्कूल में स्वच्छता की बात बचपन मे बताई जाती थी, लेकिन आज ये भाव परिवार और स्कूलो न भुला दिया लेकिन देश के पीएम ने इसको जन जन तक पहुँचाया। पिछले 40 वर्षों के गोरखपुर रीजन में एक बीमारी के बच्चो की 700 800 मौत इंफीतिलाइटिस से होती थी, जब मैं सांसद बना तो 1998 से मैंने यहा विजिट किया इसके पहले किसी ने यहां विजिट नही किया लगातार आंदोलन किया सड़क से संसद तक आंदोलन किया लेकिन किसी ने नही सुना हमे सरकार बनने के बाद इस बीमारी की तह और निवारण की तैयारी की ओर तक पता चला कि प्रभवित क्षेत्रों में शुद्ध पेय जल और स्वस्क्जता लगतार अभियान चला और इसका नतीजा ये हुआ कि अप्रैल 2017 से अभियान शुरू होने के बाद 1 वर्ष में ही रिजल्ट सामने था 1978 से मौतों का सिलसिला जारी था लेकिन सरकार के प्रयास से 1 साल में 86 पेशेंट भर्ती हुए और सिर्फ 6 मौतें हुई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 



साढ़े 4 साल की सरकार में 9 करोड़ परिवारों को शौचालय बनाने का कार्य आज गांव में सफाई देखने को मिलती है, इससे पहले पूर्व पीएम कहते थे हम 100 रुपया भेजते हैं 10 रुपया ही नीचे तक जाता है आज पूरा 100 रुपये जाते है, हमने प्रदेश में 16 लाख स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलने की तैयारी की 8 लाख लाइट एलईडी लगाने 2.5 सौ करोड़ की बिल की राजस्व के रूप में बचत हुई, पहले सराकरी राशन गरीबो को नही मिलता था अब इपॉश मशीन लगने के बाद 13 हजार राशन दुकानों से करोङो की बचत की, लोग इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन 80 हजार कोटे की दुकान पर इपॉश मशीन लगने से जिन लोगो के नाम पर खाद्यान किसी और को मिल रहा था वो उनको मिल पायेगा, क्योकि टेक्नोलॉजी के बल लार हम ये सब कर सकते हैं, जब मैं आया था तब जहां जाओ वहां बूचड़खाने चल रहे थे इनको  बैंड करवाया तो लोगो ने गोबंश सड़क खेत मे छोड़ दिये अब लोग गाली मुझे देते हैं अब हमने इनको पालने के लिए काम शुरू किया है गाँव में इन गोवंश को रखकर इनके गोबर और गोमूत्र से ईंधन का निर्माण करें, इसके लिए टेक्नोलॉजी जरूरी है, बगल में बक्सर है जहां विश्वामित्र के यज्ञ को राक्षस मारीच और सुभाउ इनको पूरा नही होने देते थे ऐसे ही जब कोई अच्छा कार्य हो तो लोग रोकते है, 

अभी भाषण जारी है......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.