आजमगढ़: सीएम योगी ने रविवार को मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने आजमगढ़ के अलावा मऊ और बलिया जनपद के अधिकारियों को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने महिला अपराध और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जनपद के पुलिस कप्तानों को फटकार लगाई.
कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर दिखे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कप्तानों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चियों से दुष्कर्म और महिला अपराधों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने थाने वार पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन थानेदारों के अपराधियों के साथ संपर्क हैं, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही जिस थाने के अंतर्गत कोई बड़ी घटना होती है, उस थाने के सिपाही समेत सभी जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करें. महिला अपराधों के दोषियों के खिलाफ पैरवी कर उन्हें कठोर सजा दिलाने का प्रयास करें.
सरकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से बात करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी सूरत में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इसके साथ ही सीएम योगी ने जिलाधिकारी व कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं चल रही हैं, आम लोगों को उनका लाभ मिलना चाहिए.