गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर थे. दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सीएम योगी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कसयां रोड स्थित बुढ़िया माई मंदिर के मुख्य मार्ग पर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया.
दरअसल वर्षों से यह सड़क कच्ची थी, जिससे यहां आने-जाने में राहगीरों को काफी समस्या होती थी. आए दिन लोगों को चोटें लगने की शिकायत भी मिलती रहती थी. ऐसे में स्थानीय ग्राम प्रधान की पहल पर मुख्यमंत्री निधि से बनी इस सड़क का लोकार्पण स्वयं सीएम योगी ने किया.
- सीएम योगी ने बुढ़िया माई मंदिर के मुख्य मार्ग इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया.
- इस लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री ने सीएम निधि से 9 लाख 30 हजार रुपये देकर सड़क का निर्माण कार्य कराया.
- सीएम योगी ने बुढ़िया मंदिर में स्थित जलकुंभी की सफाई के लिए श्रमदान किया.
- इस दौरान स्थानीय लोगों ने श्रमदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
पिछले कई सरकारों से स्थानीय सड़क बनाने की कर रहे थे मांग
कसयां रोड स्थित बुढ़िया माई मंदिर के मुख्य इंटरलॉकिंग सड़क की लागत लगभग 9 लाख 30 हजार थी. इसको बनाने की मांग पिछले कई सरकारों से स्थानीय लोग कर रहे थे, लेकिन लोगों को आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा था.
दरअसल गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद वन टांगिया समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस सड़क के निर्माण की गुहार लगाई थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान की देख-रेख में सड़क का निर्माण कार्य कराया.