ETV Bharat / briefs

गोरखपुर: दारोगा भर्ती परीक्षा में अव्वल आने वाली अमृता को सीएम योगी ने किया सम्मानित

यूपी पुलिस के दारोगा भर्ती परिणाम में महिला वर्ग में प्रदेश में पहला स्थान पाने वाली गोंडा जिले की बेटी अमृता सरकार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक मंच से सम्मानित किया.

अमृता सरकार
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 8:29 PM IST

गोरखपुर: यूपी पुलिस के दारोगा भर्ती परिणाम में महिला वर्ग में प्रदेश में पहला स्थान पाने वाली गोंडा जिले की बेटी अमृता सरकार का 5 मार्च का दिन बेहद खास बन गया. अमृता को मिली इस सफलता के लिए गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सार्वजनिक मंच से सम्मानित किया गया.

अमृता सरकार को मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान.

अमृता सरकार गोंडा जिले की रहने वाली हैं. अमृता किसान परिवार की बेटी हैं. पिता अरुण कुमार खेती किसानी करते हैं, लेकिन बेटियों की पढ़ाई के लिए वह पूरी तरह फिक्रमंद और समर्पित रहे हैं. बेटी पढ़ाई में अव्वल थी तो पिता का भी उत्साह मजबूत था. इसलिए वह अमृता को पढ़ाते गए और अमृता साइंस से ग्रेजुएट हुई.

पिता ने पुरजोर कोशिश की तो बिटिया ने भी अपने लगन का ऐसा परिणाम दिखाया की बाप का सीना चौड़ा हो गया. अमृता की सफलता को प्रदेश के मुखिया ने भी सम्मान देकर हौसला बढ़ा दिया. सीएम के हाथों सम्मानित होकर अमृता बेहद गदगद हैं. वह कहती हैं कि दारोगा की परीक्षा पास कर सभी लड़कियों को यह बताना चाहती हूं कि कभी भी खुद को कमजोर न समझें. उसने कहा कि लक्ष्य अभी और बड़ा है, जिसकी पहली सीढ़ी भी वह सफलतापूर्वक पार कर चुकी है.

बेटियां, बेटों से कम नहीं इस बात को अमृता की सफलता ने एक बार फिर चरितार्थ कर दिया है. उसके हौसले और संदेश ने समाज को यह बताने की कोशिश की है कि पतंग की डोर अगर सही ढंग से संभाली जाए तो उसे आसमान छूने में देर नहीं लगती.

undefined

अमृता जब सीएम के हाथों सम्मानित हो रही थीं तो सभागार में बैठे हुए लोगों की तालियां पूरे जोश के साथ उसका उत्साह बढ़ा रही थीं. अमृता के पिता ने कहा कि उसकी बेटी को अभी और जितना पढ़ने की इच्छा हो वह पढ़े तो मैं पढ़ाता रहूंगा. अपने किसान पिता के साथ सम्मान लेने पहुंची. अमृता को पुरस्कार स्वरूप एक लैपटॉप मिला.

गोरखपुर: यूपी पुलिस के दारोगा भर्ती परिणाम में महिला वर्ग में प्रदेश में पहला स्थान पाने वाली गोंडा जिले की बेटी अमृता सरकार का 5 मार्च का दिन बेहद खास बन गया. अमृता को मिली इस सफलता के लिए गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सार्वजनिक मंच से सम्मानित किया गया.

अमृता सरकार को मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान.

अमृता सरकार गोंडा जिले की रहने वाली हैं. अमृता किसान परिवार की बेटी हैं. पिता अरुण कुमार खेती किसानी करते हैं, लेकिन बेटियों की पढ़ाई के लिए वह पूरी तरह फिक्रमंद और समर्पित रहे हैं. बेटी पढ़ाई में अव्वल थी तो पिता का भी उत्साह मजबूत था. इसलिए वह अमृता को पढ़ाते गए और अमृता साइंस से ग्रेजुएट हुई.

पिता ने पुरजोर कोशिश की तो बिटिया ने भी अपने लगन का ऐसा परिणाम दिखाया की बाप का सीना चौड़ा हो गया. अमृता की सफलता को प्रदेश के मुखिया ने भी सम्मान देकर हौसला बढ़ा दिया. सीएम के हाथों सम्मानित होकर अमृता बेहद गदगद हैं. वह कहती हैं कि दारोगा की परीक्षा पास कर सभी लड़कियों को यह बताना चाहती हूं कि कभी भी खुद को कमजोर न समझें. उसने कहा कि लक्ष्य अभी और बड़ा है, जिसकी पहली सीढ़ी भी वह सफलतापूर्वक पार कर चुकी है.

बेटियां, बेटों से कम नहीं इस बात को अमृता की सफलता ने एक बार फिर चरितार्थ कर दिया है. उसके हौसले और संदेश ने समाज को यह बताने की कोशिश की है कि पतंग की डोर अगर सही ढंग से संभाली जाए तो उसे आसमान छूने में देर नहीं लगती.

undefined

अमृता जब सीएम के हाथों सम्मानित हो रही थीं तो सभागार में बैठे हुए लोगों की तालियां पूरे जोश के साथ उसका उत्साह बढ़ा रही थीं. अमृता के पिता ने कहा कि उसकी बेटी को अभी और जितना पढ़ने की इच्छा हो वह पढ़े तो मैं पढ़ाता रहूंगा. अपने किसान पिता के साथ सम्मान लेने पहुंची. अमृता को पुरस्कार स्वरूप एक लैपटॉप मिला.

Intro:गोरखपुर। यूपी पुलिस के दरोगा भर्ती परिणाम में, महिला वर्ग में प्रदेश में पहला स्थान पाने वाली, गोंडा जिले की बेटी 'अमृता सरकार' के लिए मंगलवार 5 मार्च का दिन बेहद खास बन गया। अमृता को मिली इस सफलता के लिए, गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सार्वजनिक मंच से सम्मानित होने और पुरस्कार स्वरूप एक लैपटॉप पाने का अवसर प्राप्त हुआ तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने किसान पिता के साथ सम्मान लेने पहुंची इस बिटिया के लिए आज का दिन गौरवमयी बन गया तो समाज की अन्य बेटियों के लिए मिसाल जो अभी कुछ करने की सोच रहीं हैं।


Body:अमृता सरकार मूलतः गोंडा जिले की रहने वाली है। यह किसान परिवार की बेटी है। पिता अरुण कुमार खेती-किसानी करते हैं। लेकिन बेटियों की पढ़ाई के लिए वह पूरी तरह फिक्रमंद और समर्पित रहे हैं। बेटी पढ़ाई में अव्वल थी तो पिता का भी उत्साह मजबूत था। इसलिए वह अमृता को पढ़ाते गए और अमृता साइंस ग्रैजुएट हुई। बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमृता ने जीवन में कुछ अच्छा लक्ष्य हासिल करने के बाद वह लखनऊ की ओर कोचिंग के लिए कूच कर गई। पारिवारिक हालत ऐसी नहीं थी फिर भी बेटी के अरमान को पूरा करने के लिए एक पिता ने पुरजोर कोशिश की तो बिटिया ने भी अपने लगन का ऐसा परिणाम दिखाया की बाप का सीना चौड़ा हो गया। अमृता की सफलता को प्रदेश के मुखिया ने भी सम्मान देकर हौसला बढ़ा दिया। सीएम के हाथों सम्मानित होकर अमृता बेहद गदगद है। वह कहती है कि दरोगा की परीक्षा पास कर सभी लड़कियों को यह बताना चाहती हूँ कि कभी भी खुद को कमजोर न समझें। उसने कहा कि लक्ष्य अभी और बड़ा है, जिसकी पहली सीढ़ी भी वह सफलतापूर्वक पार कर चुकी है।

बाइट-अमृता सरकार, दरोगा परीक्षा में महिला वर्ग में प्रदेश की टॉपर
बाइट-अरुण कुमार, अमृता के पिता


Conclusion:बेटियां, बेटों से कम नहीं इस बात को अमृता की सफलता ने एक बार फिर चरितार्थ कर दिया है।उसके हौसले और संदेश ने समाज को यह बताने की कोशिश की है कि, पतंग की डोर अगर सही ढंग से संभाली जाए तो उसे आसमां छूने में देर नहीं लगती। अमृता जब सीएम के हाथों सम्मानित हो रही थी तो सभागार में बैठे हुए लोगों की तालियां पूरे जोश के साथ उसका उत्साह बढ़ा रही थी। आज का दिन उस किसान पिता के लिए भी बेहद खास था जिसने अपने परिश्रम और पसीने की कमाई को एक संभावना के साथ जोड़ दिया था। बेटी सफलता पाई तो बाप का हृदय आनंदित हो उठा। अमृता के पिता ने कहा कि उसकी बेटी को अभी और भी जितना पढ़ने की इच्छा हो वह पढ़े तो मैं पढ़ाता रहूंगा।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.