ETV Bharat / briefs

गोरखपुर: CM योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की विकास कार्यों की समीक्षा

​​​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मण्डल के जिलों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम ने निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही सभी कार्यों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की विकास कार्यों की समीक्षा.
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की विकास कार्यों की समीक्षा.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:10 PM IST

गोरखपुर: ​​​​​​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मण्डल के विकास कार्यों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने मण्डल के जिलों में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली. सीएम योगी ने अधिकारियों से सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराने के निर्देश भी दिए.

समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने विकास कार्यों के साथ-साथ कोरोना को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली. सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों का समय से इलाज हो ताकि उनकी जान बचाई जा सके. वहीं विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि जो परियोजनााएं पहले से चल रही हैं, उसे समय से पूर्ण किया जाए. सीएम ने ग्राम सचिवालय एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को त्वरित रूप से कराए जाने को कहा.

योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाएं
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी को शीघ्रता से निर्मित कराये जाने व जिओ टैकिंग कराये जाने को कहा है. साथ ही उन्होंने मुसहर एवं वनटागिया परिवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास उपलब्ध कराये जाने के साथ ही सभी संचालित योजनाओं से भी पात्रता अनुसार उन्हें जोड़े जाने का निर्देश दिया. सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित कर योजनाओं को क्रियान्वित व मूर्त रूप देते हुए पात्रों तक उसे पहुंचाएं.

CM ने PWD अधिकारियों को दिया निर्देश
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने PWD अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के कारण जो सड़कें टूट गई हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ ठीक कराया जाए. उन्होंने कहा कि त्योहारों से पहले सड़कों को ठीक करा लिया जाए ताकि लोगों को अवागमन में कोई दिक्कत न हो.

गन्ना मूल्य का जल्द हो भुगतान
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर प्रतापपुर चीनी मिल के लम्बित भुगतान को गंभीरता से लिया. सीएम ने निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर चीनी मिल के प्रबंधन से बात कर इसका समाधान कराया जाए. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान पर भी ध्यान दिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि बैंकर्स व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर इसमें गति दी जाए और बैंक लोन स्वीकृत किया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि एग्रिकल्चर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाये जाने के लिए कार्य किया जाए. उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मण्डल स्तर के सभी धार्मिक स्थलों व शहीद स्मारकों को जोड़े जाने और उसका सौन्दर्यीकरण किये जाने को लेकर कार्य प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम योगी की बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीराम चैहान, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मस्त्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद एवं सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला मौजूद रहे.

गोरखपुर: ​​​​​​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मण्डल के विकास कार्यों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने मण्डल के जिलों में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली. सीएम योगी ने अधिकारियों से सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराने के निर्देश भी दिए.

समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने विकास कार्यों के साथ-साथ कोरोना को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली. सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों का समय से इलाज हो ताकि उनकी जान बचाई जा सके. वहीं विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि जो परियोजनााएं पहले से चल रही हैं, उसे समय से पूर्ण किया जाए. सीएम ने ग्राम सचिवालय एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को त्वरित रूप से कराए जाने को कहा.

योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाएं
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी को शीघ्रता से निर्मित कराये जाने व जिओ टैकिंग कराये जाने को कहा है. साथ ही उन्होंने मुसहर एवं वनटागिया परिवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास उपलब्ध कराये जाने के साथ ही सभी संचालित योजनाओं से भी पात्रता अनुसार उन्हें जोड़े जाने का निर्देश दिया. सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित कर योजनाओं को क्रियान्वित व मूर्त रूप देते हुए पात्रों तक उसे पहुंचाएं.

CM ने PWD अधिकारियों को दिया निर्देश
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने PWD अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के कारण जो सड़कें टूट गई हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ ठीक कराया जाए. उन्होंने कहा कि त्योहारों से पहले सड़कों को ठीक करा लिया जाए ताकि लोगों को अवागमन में कोई दिक्कत न हो.

गन्ना मूल्य का जल्द हो भुगतान
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर प्रतापपुर चीनी मिल के लम्बित भुगतान को गंभीरता से लिया. सीएम ने निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर चीनी मिल के प्रबंधन से बात कर इसका समाधान कराया जाए. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान पर भी ध्यान दिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि बैंकर्स व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर इसमें गति दी जाए और बैंक लोन स्वीकृत किया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि एग्रिकल्चर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाये जाने के लिए कार्य किया जाए. उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मण्डल स्तर के सभी धार्मिक स्थलों व शहीद स्मारकों को जोड़े जाने और उसका सौन्दर्यीकरण किये जाने को लेकर कार्य प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम योगी की बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीराम चैहान, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मस्त्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद एवं सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.