गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया था. वह आज भाजपा की सफलता का बड़ा कारण बना है. पीएम ने कहा था कि आप सभी अपने बूथ की तैयारी अगर ढंग से कर लें तो चुनाव जीतना बेहद आसान हो जाएगा.
कार्यकर्ताओं से बोल सीएम योगी
- मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कार्यकर्ताओं के सम्मान का दौर शुरू हो चुका है. क्योंकि पूरे चुनाव की सफलता उन्हीं के भरोसे तय होती है.
- उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी हो या पार्टी का बड़ा नेता वह प्रत्येक मतदाता के घर तक नहीं पहुंच पाता.
- ऐसे में बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही घर घर जाकर लोगों को वोट के प्रति जागरुक करते हैं और अपने बेहतर संपर्क से पार्टी के पक्ष में भी मतदान कराने में सफल होते हैं.
- सीएम ने कहा कि उपचुनाव की हार के बाद गोरखपुर का मान घटा था. जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में भारी विजय के साथ वापस पा लिया है.
- उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस विजय के पीछे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, गोरखपुर समेत पूरे देश और प्रदेश में हो रहा अंधाधुंध विकास और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रमुख कारण रही हैं.
- उन्होंने कहा कि गोरखपुर का कार्यकर्ता आज प्रधानमंत्री मोदी को इस बात का संदेश देने में कामयाब हुआ है कि गोरखपुर की जनता उनके भरोसे और अभियान पर उनके साथ खड़ी है.
- उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जो कार्यकर्ता सम्मानित हो रहे हैं उनसे प्रेरणा लेते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे ही कार्य करें, जिससे आने वाले समय में भी भाजपा पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती रहे.
इस मौके पर सीएम ने कहा कि अब इन्हीं कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर स्वच्छता का अभियान भी बढ़ाया जाएगा. जिससे इस देश में मजबूत सरकार के साथ स्वस्थ समाज का निर्माण भी किया जा सके.