ETV Bharat / briefs

सीएम योगी ने वेबिनार के माध्यम से की भदोही के उद्यमियों से बात, कई लोग हुए शामिल

यूपी के भदोही में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कालीन नगरी के कई एक्सपोर्टर से बात की. उन्होंने जिले में कालीन और अन्य व्यवसायों को कोरोना वायरस काल में किस तरीके से चलाया जाए, इस पर चर्चा की. सभी एक्सपोर्टर और अन्य उद्यमी इसका हिस्सा बनकर काफी खुश थे.

etv bharat
सीएम योगी ने वेबिनार के माध्यम से की भदोही के उद्यमियों से बात,
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:07 AM IST

भदोही: सीएम योगी ने सोमवार को एक जिला एक उत्पाद को लेकर उद्यमियों को वेबिनार के माध्यम से संबोधित किया. वेबिनार में प्रदेश के उद्यमियों के साथ लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना और सुझाव भी लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं. नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है. इससे उद्यमियों को उद्योग लगाने में सुविधा मिल रही है. नए उद्योग प्रदेश में आ रहे हैं.
वेबिनार में शामिल उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि प्रदेश के जिन उत्पादों की प्रदेश में जरूरत है. पहले यहां के उद्यमियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

एक उद्यमी ने बताया कि फर्नीचर उद्योग की काफी संभावनाएं हैं. इसका आयात रोककर यहां के उद्यमियों को सुविधा दी जाए. निर्यात के साथ काफी लोगों को रोजगार मिल सकता है. एक उद्यमी ने हर जिले में कर्मकारों के लिए शेड बनाने और उन्हें रहने खाने की सुविधा देने की मांग की.

नोएडा के एक उद्यमी ने कहा कि गारमेंट उद्योग में रोजगार के बहुत अवसर हैं. इसमें 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जा सकता है. वेबिनार में कालीन उद्योग से उमेश गुप्ता मुन्ना, उद्यमी माधव गोपाल, प्रवीण, जनक, भाटिया, ललित ठुकराल आदि ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि संवाद के बाद हमें यह उम्मीद है कि कालीन नगरी और अन्य जिलों के उद्योगों के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही कुछ बड़े कदम उठा सकती है.

भदोही: सीएम योगी ने सोमवार को एक जिला एक उत्पाद को लेकर उद्यमियों को वेबिनार के माध्यम से संबोधित किया. वेबिनार में प्रदेश के उद्यमियों के साथ लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना और सुझाव भी लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं. नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है. इससे उद्यमियों को उद्योग लगाने में सुविधा मिल रही है. नए उद्योग प्रदेश में आ रहे हैं.
वेबिनार में शामिल उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि प्रदेश के जिन उत्पादों की प्रदेश में जरूरत है. पहले यहां के उद्यमियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

एक उद्यमी ने बताया कि फर्नीचर उद्योग की काफी संभावनाएं हैं. इसका आयात रोककर यहां के उद्यमियों को सुविधा दी जाए. निर्यात के साथ काफी लोगों को रोजगार मिल सकता है. एक उद्यमी ने हर जिले में कर्मकारों के लिए शेड बनाने और उन्हें रहने खाने की सुविधा देने की मांग की.

नोएडा के एक उद्यमी ने कहा कि गारमेंट उद्योग में रोजगार के बहुत अवसर हैं. इसमें 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जा सकता है. वेबिनार में कालीन उद्योग से उमेश गुप्ता मुन्ना, उद्यमी माधव गोपाल, प्रवीण, जनक, भाटिया, ललित ठुकराल आदि ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि संवाद के बाद हमें यह उम्मीद है कि कालीन नगरी और अन्य जिलों के उद्योगों के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही कुछ बड़े कदम उठा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.