हापुड़: द्वितीय चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र सिम्भावली में सीएम योगी ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा की. जहां उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रथम चरण के मतदान में कांग्रेस, सपा-बसपा जीरो हो गई हैं और भाजपा हीरो.
सीएम योगी ने चुनावी जनसभा के दौरान कहीं ये बातें.
- सीएम योगी ने कहा, प्रथम चरण के मतदान में कांग्रेस, सपा,बसपा जीरो हो गई है और आठ की आठ सीट भाजपा के खाते में हैं.
- मोदी सरकार ने आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस पर काम किया. अब मात्र 6 या 7 जिलों में ही आतंकवाद रह गया है.
- कांग्रेस, सपा-बसपा ने क्षेत्रवाद और जातिवाद के साथ ही आतंकवाद को बढ़ावा देकर देश को कमजोर किया है.
- गठबंधन ने किसानों मजदूरों का का भी शोषण किया है और गुंडे, माफियाओं को संरक्षण दिया है.
- आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 में मोदी जी के नेतृत्व प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.
सीएम योगी ने लोकदल प्रमुख अजित सिंह पर भी साधा निशाना.
- सीएम योगी ने कहा, जब मुजफ्फरनगर दंगों पर सचिन, गौरव की हत्या हुई थी तब अजित सिंह कहां थे.