ETV Bharat / briefs

बरेली में बस ने मासूम को कुचला, ग्रामीणों ने किया हंगामा

बरेली में एक दर्दनाक घटना समाने आई है. यहां मीरगंज में मासूम बच्ची के पैर को बस ने कुचल दिया. आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

बरेली सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 11:39 AM IST

बरेली: मीरगंज सवारी लेकर जा रही बस ने जाफरपुर में मासूम बच्ची के पैर को कुचल दिया. आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने शीशगढ़ पहुंच कर बस अड्डे पर खड़ी तीन बसों में तोड़फोड़ की. फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाली बस को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है.


क्या है पूरी घटना:-

⦁ घटना बरेली मीरगंज की है.
⦁ प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर शीशगढ़ जा रही थी.
⦁ धनेटा शीशगढ़ रोड पर गांव जाफरपुर में खेलते हुए रोड किनारे चार साल की सगूफी पहुंच गई. उसी वक्त बस ने बच्ची के पैर को कुचल दिया.
⦁ घटना के बाद मासूम की चीखें सुनकर भी चालक नहीं रुका और बस लेकर शीशगढ़ ले गया. शीशगढ़ में बस खड़ी करके चालक और उसका हेल्पर दोनों फरार हो गए.
⦁ वहीं जख्मी सगूफी को देखकर जाफरपुर के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए बस अड्डा पर खड़ी बसों में डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी.
⦁ हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं पुलिस आती देखकर हंगामा करने वाले भाग गए. फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाली बस को कब्जे में ले लिया है.

बरेली: मीरगंज सवारी लेकर जा रही बस ने जाफरपुर में मासूम बच्ची के पैर को कुचल दिया. आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने शीशगढ़ पहुंच कर बस अड्डे पर खड़ी तीन बसों में तोड़फोड़ की. फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाली बस को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है.


क्या है पूरी घटना:-

⦁ घटना बरेली मीरगंज की है.
⦁ प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर शीशगढ़ जा रही थी.
⦁ धनेटा शीशगढ़ रोड पर गांव जाफरपुर में खेलते हुए रोड किनारे चार साल की सगूफी पहुंच गई. उसी वक्त बस ने बच्ची के पैर को कुचल दिया.
⦁ घटना के बाद मासूम की चीखें सुनकर भी चालक नहीं रुका और बस लेकर शीशगढ़ ले गया. शीशगढ़ में बस खड़ी करके चालक और उसका हेल्पर दोनों फरार हो गए.
⦁ वहीं जख्मी सगूफी को देखकर जाफरपुर के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए बस अड्डा पर खड़ी बसों में डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी.
⦁ हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं पुलिस आती देखकर हंगामा करने वाले भाग गए. फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाली बस को कब्जे में ले लिया है.

Intro:शीशगढ़ में बस ने बच्ची को रौंदा, ग्रामीणों ने बसों में की तोड़फोड़


बरेली। मीरगंज सवारी लेकर जा रही बस ने जाफरपुर में मासूम बच्ची के पैर को कुचल दिया। चालक शीशगढ़ के बस अड्डा पर बस खड़ी कर फरार हो गए। अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शीशगढ़ पहुंच कर बस अड्डे पर खड़ी तीन बसों में तोड़फोड़ की। बस में बैठी सवारियां दहशत में रहम की भीख मांगती रही। लोग हंगामा करते रहे। पुलिस को देखकर हंगामा कर रहे लोग भाग गए। पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाली बस को कब्जे में ले लिया।
प्राइवेट बस सवारियां लेकर शनिवार को शीशगढ़ जा रही थी। धनेटा शीशगढ़ रोड पर गांव जाफरपुर में खेलते हुए रोड किनारे पहुंची चार साल की सगूफी पुत्री अनवार निवासी टांडा शेरगढ़ के बाए पैर को बस ने कुचल दिया। मासूम की चीखें सुनकर भी चालक नहीं रुका। वह बस को दौड़ा कर शीशगढ़ ले गया। बस अड्डा पर बस खड़ी करके चालक हैल्पर सहित फरार हो गए। घायल मां मुन्नी के साथ मौसी की शादी में जाफरपुर आई थी।
जख्मी सगूफी को देखकर जाफरपुर के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीण बाइकों से शीशगढ़ के बस अड्डा पहुंचे। ग्रामीणों ने हंगामा करतु हुए अड्डा पर खड़ी बसों में डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी। हंगामा करने वालों न तीन बसों में तोड़फोड़ की। बस में सवारियां बैठा रहे चालक मदन लाल व हैल्पर अशोक ने कहा तोड़फोड़ का विरोध करते हमए कहा जिस बस से एक्सीडेंट हुआ है उस पर गुस्सा निकालो।

हमारी बस में क्यों तोड़फोड़ कर रहे हो। हंगामा करने वालों ने मदन लाल व अशोक को भी पीटा। बस में बैठी सहमी सवारियां रहम की भीख मांगती रहीं। लेकिन हंगामा करने वाले नहीं माने। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आती देखकर हंगामा करने वाले भाग गए। पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाली बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घायल बच्ची को बरेली भेज दिया। अस्पताल में घायल बच्ची की मौत हो गई।Body:पुलिस ने बस कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है बच्चे की मौत होने के बाद भी नहीं लिखा गया है मुकदमाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.