बलरामपुर: एनीमिया, कुपोषण से जूझ रहीं गर्भवती महिलाओं और बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बाल विकास विभाग पोषाहार का वितरण कर रहा है. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लाभार्थियों को समय पर पोषाहार दिया जा रहा है. इस काम में जिले की 1,500 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है.
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बांटा जा रहा पोषाहार
सीडीपीओ बलरामपुर देहात राकेश शर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना देहात क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर रोस्टर के अनुसार लगातार लाभार्थियों को पोषाहार देने का काम हो रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हाथों को धोने के प्रति लगातार लाभार्थियों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार 18 जून तक 130 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 19, 20 और 22 जून को 145 आगंनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को पोषाहार का वितरण किया जाना है.
सीडीपीओ शर्मा ने बताया कि पुष्टाहार वितरण के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक कर रही हैं. उन्होंने बताया कि एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें. खांसते-छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.