सोनभद्र: जनपद के म्योरपुर विकासखंड के जरहा गांव में शौचालय निर्माण में घोटाले का मामला सामने आया है. दरअसल कई माह पहले डीएम को क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी. शिकायत में स्थानीयों ने जरहागांव में बड़े पैमाने पर शौचालय निर्माण में धांधली का आरोप लगाया था.
डीएम ने इसकी जांच करवाई तो इसमें बड़ा घोटाले का खुलासा हुआ. इसमें करीब 11 लाख रुपए के शौचालय केवल कागजों पर बना दिए गए और पैसे का आहरण कर दिया गया. वहीं खुलासा होने के बाद डीएम ने इस मामले में शासन को लिखा है. साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान पर एफआईआर और रिकवरी के आदेश जारी किए हैं
स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक ओर सरकार सभी को शौचालय मुहैया करवा रही है तो वहीं कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं, जो सरकार के इस कदम पर पानी फेर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सोनभद्र के म्योरपुर विकासखंड के जरहा गांव में सामने आया है, जहां पर शौचालय निर्माण के लिए प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने मिलकर पैसे निकाल लिए और शौचालय नहीं बनवाए.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: यूपी में 28 नए मरीज आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 11363
कागजों में बनवा दिए 100 शौचालय
इस मामले की शिकायत हुई तो जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जांच करवाई. जांच में खुलासा हुआ कि लगभग 100 शौचालयों का निर्माण केवल कागजों पर ही कर दिया गया. जिसके बाद डीएम ने संबंधित लोगों पर एफआईआर करने के आदेश दिए हैं. साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया और रिकवरी के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.