रामपुर: सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान सहित चार लोगों पर थाना अजीमजगर में जमीन कब्जाने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है. सिगनखेड़ा गांव की कुछ जमीन जौहर यूनिवर्सिटी के कब्जे में है. दरअसल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष आजम खान हैं, इसी को लेकर लेकर नायब तहसीलदार ने थाना अजीमनगर में आजम खान सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के थाना अजीमनगर में जौहर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष सांसद आजम खान हैं.
- आजम खान पर आरोप है कि जौहर यूनिवर्सिटी के बराबर सिगनखेड़ा गांव के पास नदी की कुछ जमीन जो यूनिवर्सिटी के अंदर है और यूनिवर्सिटी के कब्जे में है.
- 25 मई को भी प्रशासनिक टीम पैमाइश के लिए जौहर यूनिवर्सिटी गई थी, जिसमें सिगनखेड़ा गांव की जो जमीन है, वह सरकारी अभिलेखों में भूमि जलमग्न नदी में अंकित है.
- जहां जौहर यूनिवर्सिटी ने आठ फिट ऊंची पक्की चारदीवारी बनाकर जबरदस्ती अवैध रूप से कब्जा कर ली है.
- इसी जमीन को लेकर आजम खान सहित यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आर ए कुरैशी,आले हसन खान सुरक्षा अधिकारी जौहर यूनिवर्सिटी और अन्य कर्मचारियों पर थाना अजीमनगर में नायब तहसीलदार केजी मिश्रा की ओर से सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
नायब तहसीलदार ने एक शिकायत पत्र अजीमनगर थाने में दिया है. जिसमें जौहरी यूनिवर्सिटी के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के अंतर्गत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
शिव हरि मीना, पुलिस अधीक्षक