अमरोहा: पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद के आदेश पर रहरा थाना क्षेत्र के चचौरा गांव की आंगनबाड़ी सहायिका अमरवती पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रार्थिनी शिवांगी भारद्वाज निवासी शांति नगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र आईजी को दिया गया था. जिनके आदेश अनुपालन पर थाना क्षेत्र की आंगनबाड़ी सहायिका अमरवती के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी कर फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया है.
यह भी पढ़ें: अमरोहा में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से 3 झुलसे, 1 की मौत
पहले भी की गई थी शिकायत
प्रार्थिनी का कहना है की उसके द्वारा आंगनवाड़ी सहायिका अमरवती के पुत्र अरुण कुमार के खिलाफ पूर्व में भी जिला एटा में शिकायत की गई थी, जिसकी जानकारी अरुण कुमार व उसकी मां को हो गई, जो आंगनबाड़ी सहायिका पद पर कार्यरत हैं. तत्पश्चात वे दोनों झूठे और निराधार आरोप लगाकर जिला एटा को पत्र भेजने लगे. आंगनबाड़ी सहायिका अमरवती व उसके पति के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वह फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर साल 2007 से नौकरी कर रही है. जिस के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी से सूचना प्राप्त करने पर पता चला कि अमरावती ने उक्त पद नियुक्ति के लिए जिला संभल के विद्यालय खजुरिया इनायत गंज से अध्ययन नहीं किया है. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक को डाक द्वारा 5 अक्टूबर 2020 को शिकायत की गई.
की जाएगी कार्रवाई
रहरा थाना क्षेत्र के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर द्वारा खजुरा इनायत गंज के इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित टीसी का अवलोकन करके जांच समाप्त कर दी गई. वहीं उसमें मानवीय त्रुटि दर्शा कर आंगनबाड़ी सहायिका के दस्तावेज को पूर्णतया सही दिखाया गया. इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरोहा का कहना है की विभागीय जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.