जालौन: जिला महिला अस्पताल में खुले संपूर्णा क्लीनिक में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक अंकित राजपूत की तैनाती की गई है. जांच के लिए आने वाली महिलाओं का फीडबैक लेने के साथ उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही उन्हें कैंसर से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं.
डॉक्टर अंकिता राजपूत के अनुसार-
- यहां इलाज के लिए आने वाली महिलाओं का कार्ड बनाया जाता है.
- इसमें उनकी शैक्षिक, पारिवारिक, शारीरिक के अलावा अन्य जानकारियां भरी जाती है.
- इस कार्ड में उनके रोगों के लक्षणों की जानकारी ली जाती है.
- उसी के आधार पर तय किया जाता है कि उनके इलाज की आवश्यकता कितनी है.
- कैंसर जैसी बीमारी होने पर उन्हें रेफर भी किया जाता है.
- क्लिनिक में आने वाली महिलाओं को खान-पान और जीवन शैली का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है.
- बच्चेदानी के मुंह का कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा प्रमुख कैंसर है.
- विश्व में औसतन हर पांचवीं महिला में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर पाया जाता है.
- यह सुविधा इस जिला अस्पताल में शुरू होने से गांव क्षेत्र की आने वाली हर गरीब महिला को इलाज मिलने से लाभ मिलेगा.