अमरोहा: जिले में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि कोविड-19 से लड़ी जा रही जंग में प्रदेश के 88 हजार होमगार्ड पूरी निष्ठा से अपनी सेवांए दे रहे हैं. इतना ही नहीं होमगार्ड विभाग ने कोविड केयर फंड उत्तर प्रदेश में 45 लाख रुपये की धनराशि जमा कराई है. उन्होंने रसाई से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए.
पूर्व शिक्षामंत्री नैपाल सिंह के निधन पर कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने दुख प्रकट किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी अत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की. शनिवार को कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से लोगों को खाना वितरित किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरा देश इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है. दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे श्रमिकों को उनके घर वापस लाने का कार्य किया है.
उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले मैसेज को लेकर कहा कि ऐसे लोग बच नहीं सकेंगे, साइबर सेल की टीम उसको जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि इस संकट के समय में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शरद गर्ग, ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, रामवीर सिंह गुर्जर, वीर सिंह भगत, तेजपाल सिंह, गुरुवचन सिद्धू, रामरतन सिंह, उत्तम सिंह प्रजापति, सुनील चौहान, कोविंदर चैहान आदि मौजूद रहे.