ETV Bharat / briefs

लखनऊ में पुराने विवाद को लेकर संविदा कर्मचारी के घर दबंगों ने किया हमला - क्राइम न्यूज

राजधानी लखनऊ में संविदा कर्मी के घर पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया, जिसमें रॉड के हमले से दो लोग घायल हो गए. इस हमले की वजह दोनों पक्षों में कुछ दिन पहले हुए विवाद को बताया जा रहा है.

contract worker injured in attack
संविदा कर्मचारी के घर जाकर दबंगों ने किया हमला.
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:38 PM IST

लखनऊ: डालीगंज के बरौलिया में मामूली विवाद ने एक पक्ष के लोगों ने बैंक के संविदा कर्मी के घर पथराव किया. साथ ही लोहे की रॉड से हमला भी किया, जिससे 2 लोग लहुलूहान हो गए. आसपास के लोग जुटने लगे तो हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार करने की मांग की है. उधर पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा है, जिसको लेकर यह है मामला हुआ है.

पंजाब नेशनल बैंक में संविदा कर्मी
बरौलिया में रहने वाले सुरेश पंजाब नेशनल बैंक में संविदा कर्मी है. उनके बेटे सूरज ने बताया कि 7 दिन पहले पन्ना लाल रोड निवासी आशीष जोशी ने उनके पिता के साथ झगड़ा किया था. पिता ने आशीष को नशे में अपशब्द कहने पर टोका था.

रॉड से किया गया हमला
इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. सूरज ने एफआईआर में लिखवाया है कि आशीष अपने साथियों अमन कश्यप, सौरभ वर्मा, विशाल चौरसिया और अन्य लोगों के साथ घर आ धमका, जिसके बाद रॉड से हमला कर दिया. इससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ: डालीगंज के बरौलिया में मामूली विवाद ने एक पक्ष के लोगों ने बैंक के संविदा कर्मी के घर पथराव किया. साथ ही लोहे की रॉड से हमला भी किया, जिससे 2 लोग लहुलूहान हो गए. आसपास के लोग जुटने लगे तो हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार करने की मांग की है. उधर पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा है, जिसको लेकर यह है मामला हुआ है.

पंजाब नेशनल बैंक में संविदा कर्मी
बरौलिया में रहने वाले सुरेश पंजाब नेशनल बैंक में संविदा कर्मी है. उनके बेटे सूरज ने बताया कि 7 दिन पहले पन्ना लाल रोड निवासी आशीष जोशी ने उनके पिता के साथ झगड़ा किया था. पिता ने आशीष को नशे में अपशब्द कहने पर टोका था.

रॉड से किया गया हमला
इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. सूरज ने एफआईआर में लिखवाया है कि आशीष अपने साथियों अमन कश्यप, सौरभ वर्मा, विशाल चौरसिया और अन्य लोगों के साथ घर आ धमका, जिसके बाद रॉड से हमला कर दिया. इससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.