गाजीपुर: जिले में शुक्रवार को वित्तीय साल की बजट के लिए बोर्ड बैठक का आयोजन नगर पालिका परिषद के द्वारा किया गया था, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ,ईओ नगर पालिका के साथ ही सभासद मौजूद रहे. बोर्ड की बैठक में 46 करोड़ के बजट पर चर्चा हुई और अंत में बोर्ड के द्वारा इस बजट को अगले वित्तीय वर्ष के लिए पास कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: सरकार ने फसल की MSP बढ़ाकर किसानों के साथ छलावा किया: टिकैत
सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां
नगर पालिका परिषद के विकास कार्यों के साथ ही कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जाएगा. यह बैठक मार्च या अप्रैल माह में हो जाना चाहिए थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से यह बैठक लेट हो गई. बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. इस बोर्ड की बैठक में कहीं भी सामाजिक दूरी नहीं दिखाई दी. जब इस बारे में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने इस मसले पर कुछ भी बताने की बजाय मौन साध लिया.